- प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह भरोसे का बजट।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए भरोसे के बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कांग्रेस नेता एवं नारायणपुर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभिषेक बाजपेयी ने कहा है कि यह बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। गांव, गऱीब और किसान की सुध ली गई है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 6880 करोड़ का बजट प्रावधान किया जाना स्वागतेय कदम है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी पर्याप्त आबंटन किया जाना स्वागत योग्य कदम है। जिससे 101 नये स्वामी आत्मानंद विद्यालय और चार नये मेडिकल कालेज खोले जाएंगे।इससे शिक्षा का स्तर सुधरेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। बेरोजगार युवाओं को हर माह 2500 रुपए बेरोजग़ारी भत्ता देकर सरकार ने अपना वादा निभाया है। इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए उनका और सहायिकाओं को मानदेय बढ़ाया गया है। मितानीनों, कोटवारों, ग्राम पटेलों व मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों के मानदेय में वृद्धि से लाखों लोग लाभान्वित होंगे। नया रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा एक बड़ी सौगात है। नगरीय निकायों के लिए भी करोड़ों का बजट प्रावधान करने से शहरी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा, नारायणपुर मे बनने वाले मलखंब अकेडमी एवं पुरे नारायणपुर विधानसभा मे सैकडों विकास कार्य स्वीकृत करने के लिये मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप का सहृदय आभार व्यक्त करता हू। निश्चित रुप से अपने नाम के अनुरूप यह भरोसे का बजट प्रदेश की सवा दो करोड़ जनता का भरोसा जीतने वाला बजट है। जो आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की फिर एक बार ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेगा।