- देवी-देवताओं के लिए सभी पंचायतों में बनवा रहे हैं देवगुड़ी
- ग्राम पंचायत इरिकपाल में आलेख महिमा देवगुड़ी, कोहकापाल लिटीगुड़ा पारा गुड़ी का विधायक बघेल ने किया लोकार्पण
बस्तर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आदिवासियों की आस्था का पूरा सम्मान करती है। यही वजह है कि पूरे प्रदेश में पुरानी देवगुड़ियों का जीर्णोद्धार एवं संरक्षण तथा नई देवगुड़ियों का निर्माण कराया जा रहा है।ग्राम इरिकपाल में महिमा देवगुड़ी तथा कोहकापाल लिटीगुड़ा में पारागुड़ी का लोकार्पण करते हुए विधायक बघेल ने उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि इस सौगात से न केवल पुजारी खुश हैं, बल्कि ग्रामीणों के चेहरे भी खिल उठे हैं। दरअसल इन्हें खुले में अपने देवी देवताओं की पूजा करनी पड़ती थी। हमारी कांग्रेस सरकार ने देवगुड़ी की सौगात देकर आदिवासियों के चेहरों पर खुशियां ला दी है। विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आदिवासियों की आस्था और श्रद्धा के केंद्र देवगुड़ी के जीर्णोद्धार और परिसर के सौंदर्यीकरण तथा बुनियादी सुविधाओं के विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा देवगुड़ी के विकास के लिए 5 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की जाती है। ग्राम पंचायत कोलचुर पहुंचने पर श्री बघेल ने झंडाघोषिन माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। बघेल ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति और पर्व की परंपरा के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान योजना की घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इस योजना के लिए 5 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि का उद्देश्य आदिवासियों के तीज त्योहारों की संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करना एवं इन त्योहारों और उत्सवों का मूल स्वरूप में आगामी पीढ़ी को हस्तांतरण तथा सांस्कृतिक परंपराओं का भी अभिलेखन करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की उपस्थिति में बस्तर संभाग की 1840 ग्राम पंचायतों को 5-5 हजार रूपए की पहली किस्त जारी की गई। हर ग्राम पंचायत को प्रतिवर्ष दो किस्तों में 10 हजार रूपए की राशि योजना के तहत आदिवासी पर्व एवं त्योहारों के गरिमामय आयोजन के लिए दी जाएगी। योजना प्रदेश के समस्त अनुसूचित क्षेत्र में लागू हुई है।कार्यक्रम में दिनेश यदु, अनिल पांडे, बुदरू राम, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, आरन राम, बद्रीनाथ जोशी, तुलसीराम, बंगाराम पुजारी, अश्विन, हरीश कश्यप, सोनाधर कश्यप, तुलसी नेताम, जुबने राणा, डब्लू एवं ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।