- महतारी वंदन योजना का सभी बालिग बहन- माताओं को दिया जाए लाभ
- झूठ बोलकर विधानसभा चुनाव जीती है भाजपा
जगदलपुर पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि भाजपा अपने संकल्पों को तत्काल साकार करे और जनता को दी गई सभी मोदी गारंटियों को शीघ्र लागू करे। विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता से भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 178 वादे किए थे। इन्हें मोदी की गारंटी के नाम से जारी किया गया था। अब इन गारंटियों को पूरा कर जनता को राहत देने के बजाय बहाने बनाए जा रहे हैं।
जैन ने कहा है कि गारंटियों में से जिन पर कोई भार नहीं आ रहा है, उन्हें पूरा करने का ढोल पीटा जा रहा है। हकीकत यह है कि आज प्रदेश के किसान, युवा, बेरोजगार, महिलाएं, अजा, अजजा आदि वर्गों के सभी लोग भाजपा की ठगी को समझ रहे हैं। पूर्व विधायक ने भाजपा पर झूठ बोलकर प्रदेश की सत्ता हथियाने का आरोप लगाया है। जैन ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार मोदी की गारंटियों को झूठ का पुलिंदा न साबित होने दे। यही जनता के सभी वर्गों के लिए हितकारी होगा। पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने मीडिया को जारी बयान में मांग की है कि प्रदेश की 18 वर्ष से अधिक आयु सीमा की समस्त माता- बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ तत्काल मिलना चाहिए, जिसे चुनाव पूर्व मोदी की गारंटी नंबर दो कहकर प्रचारित किया गया था। सत्ता में आने के दो माह बाद भी भाजपा सरकार आधी आबादी के हित में निर्णय नहीं ले पाई है, जो सत्तापक्ष की महिला विरोधी मानसिकता का द्योतक है। विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की 53 लाख माताओं- बहनों से महतारी वंदन योजना के फार्म भरवाने वाली भाजपा चुनावी सफलता मिलने के बाद जिसे मास्टर स्ट्रोक कह रही थी, उस योजना को लेकर अब गोल- मोल बातें कही जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों जगदलपुर प्रवास के दौरान भी महतारी वंदन योजना को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। सोशल मीडिया में इस योजना को लेकर जो भ्रामक पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, उन पर विराम लगाकर शीघ्र ही सभी वर्गों की माताओं और बहनों को योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। दिसंबर 2023 से भुगतान करने की प्रक्रिया का स्पष्ट आदेश भी राज्य सरकार को जारी करना चाहिए।
बॉक्स
धान का मूल्य 31 सौ रू. दें
जैन ने कहा है कि मोदी की गारंटी के अनुरूप समस्त किसानों को धान का प्रति क्विंटल 3100 रुपए देने का आदेश जल्द जारी करना चाहिए। अब भी किसानों से 2183 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है। इससे किसानों में अत्यधिक निराशा है। किसानों से बोले गए इस झूठ का खामियाजा भाजपा भुगतने के लिए तैयार रहे। छत्तीसगढ़ के जनता के हित में तत्काल मोदी की सभी 178 गारंटियों को लागू किया जाना चाहिए।