अभाविप की तकनीकी महाविद्यालय कार्यकारिणी घोषित

0
15
  •  जिला संयोजक शैलेष ध्रुव ने छात्र छात्राओं को दी संगठन के उद्देश्यों की जानकारी
    जगदलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर ने नवीन कार्यकारिणी गठन के क्रम को गति देते हुए आज झाड़ा सिरहा शासकीय तकनीकी महाविद्यालय जगदलपुर की नई कार्यकारिणी का गठन किया।
    छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश सहमंत्री एवं बस्तर जिला संयोजक शैलेष ध्रुव ने कहा कि एबीवीपी का औपचारिक तौर पर 9 जुलाई 1949 का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस संगठन का मकसद स्कूल, कालेजों व विश्वविद्यायलों में वामपंथी विचारधारा की काट के तौर पर दक्षिणपंथी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना रहा है। राष्ट्रवादी छात्रों के इस संगठन में हर वर्ष देशव्यापी सदस्यता अभियान चलाया जाता है। देश के सभी विश्वविद्यालयों और अधिकांश कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद की ईकाइयां हैं। अधिकांश छात्रसंघों पर परिषद का ही वर्चस्व है। संगठन का मानना है कि आज का छात्र कल का नागरिक है। हर वर्ष होने वाले प्रांतीय और राष्ट्रीय अधिवेशनों में नई कार्यसमिति गठित की जाती है और वर्षभर के कार्यक्रमों की घोषणा होती है। यह एकमात्र संगठन है, जो शैक्षणिक परिवार की अवधारणा पर विश्वास रखता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। विद्यार्थी परिषद के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। इस दौरान नगर तकनीकी सह प्रमुख अचिंत्य, परिवेद, वैभव, अश्विन, रितेश, प्रशांत समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।