कांग्रेसी नेता हुआ गिरफ्तार, गृहमंत्री एवं एसपी के विरुद्ध गाली-गलौज अभद्र टिप्पणी करने का लगा था आरोप

0
953

शासन एवम पुलिस के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में ललित साहू हुआ गिरफ्तार।

चौकी पिंनकापर, थाना देवरी की घटना सार्वजनिक स्थल में गाली गलौच सहित लोक सेवक के कार्य मे बाधा उत्पन्न करने सम्बन्धी धाराओं के तहत की गई गिरफ्तारी।

घटना दिनांक 15/02/22 की चौकी पिनकॉपार थाना देवरी की है, ग्राम गिधवा में चौकी पिनकापार के पुलिस कर्मी के द्वारा अवैध परिवहन के संदेह में लकड़ी से भरे ट्रक को पूछताछ करने हेतु रोका गया था,जिसमे वाहन मालिक लक्ष्मण साहू के पुत्र ललित साहू द्वारा अश्लील गाली गुप्तार कर शासन अवम पुलिस प्रशासन को सार्वजनिक रूप से धमकी दी गई थी ,एवम मौके पर कर्तव्य पर उपस्थित पुलिस के कर्मचारी से धक्का मुक्की की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था ,मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का आदेश प्राप्त होने उपरांत पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देश पर थाना देवरी में आरोपी ललित साहू के विरुध अपराध क्रमांक 34/22 धारा 294,186,353 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया ,आरोपी घटना कर घटना दिवस से फरार था ,घटना दिनांक के पश्चात से पुलिस तलाश कर रही थी ,आज दिनांक को डोंगरगांव में पुलिस की टीम द्वारा पकड़ा गया एवम एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी को पकड़ने में टी आई नवीन बोरकर ,उप निरीक्षक अमित तिवारी ,उप निरीक्षक शिशिर पांडेय ,स उ नि देव कोर्राम ,आरक्षक अजय कुमार सिन्हा ,साइबर सेल से विवेक साही एवम सन्दीप यादव का विशेष योगदान रहा।।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

नाम आरोपी-

ललित कुमार साहू सीता लक्ष्मण साहू उम्र 35 साल निवासी चे दरीबन नवागांव थाना देवरी जिला बालोद

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg