स्वच्छता प्रभारी एवं जिला स्वच्छता सम्यक महेंद्र कुमार साहू , रामयश पटेल, राम गुलाल सिन्हा सुभाष श्रीवास्तव स्वच्छता दीदी , कमांडो मित्र , पेयजल कर्मी के साथी रहे उपस्थित जहां नगर पंचायत डौंडीलोहारा के गार्डन , पौनी पसारी , नया बस स्टैंड , शिव मंदिर , दंतेश्वरी मंदिर गार्डन राम मंदिर प्रांगण , राजा पारा चौक और नगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया |
जिसमें डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की बहने और नगर के आम नागरिकों ने भी बढ़-कर कर हिस्सा लिया और 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा मना कर नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हुए महात्मा गांधी जी को जयंती स्वरूप पुष्पांजलि अर्पित की गई इस वृहद स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में नगर पंचायत डौंडीलोहारा के राजेश यादव प्रकाश कोसमा हितेंद्र ठाकुर महेंद्र बघेल ऐरावती कोलियारे दुर्जन दौवा प्रकाश ठाकुर नीलकंठ पटेल और नगर के सामान्य ज्ञान मान्य नागरिक गणों ने इस स्वच्छता पखवाड़ा पर श्रमदान करते हुए अपनी अपनी सहभागिता प्रदान की है |