स्वच्छ भारत अभियान एक कदम स्वच्छता की ओर

0
30

दल्लीराजहरा लोकेश्वरी ने कहा नगर को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी नगर स्वच्छ तो शरीर स्वस्थ और शरीर स्वस्थ तो मन स्वस्थ इसलिए नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प ले और नगर विकास में हमें सहयोग प्रदान करें मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश प्रधान ने नगर को स्वच्छ रखने के लिए शासन प्रशासन को सहयोग प्रदान करें और अपनी नगर को स्वच्छ रखने का प्रयास करें यह हमारी अपील लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश प्रधान ने संभाली स्वच्छता सेवा की कमान और नगर के विभिन्न वार्डों में किया श्रमदान लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के साथ पार्षद शोहद्रा देवांगन, माया ठाकुर रहिमत कोसमा अधिकारी कर्मचारी सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष पंकज चंद्राकर भानु प्रताप पटेल ईश्वर आर्य

स्वच्छता प्रभारी एवं जिला स्वच्छता सम्यक महेंद्र कुमार साहू , रामयश पटेल, राम गुलाल सिन्हा सुभाष श्रीवास्तव स्वच्छता दीदी , कमांडो मित्र , पेयजल कर्मी के साथी रहे उपस्थित जहां नगर पंचायत डौंडीलोहारा के गार्डन , पौनी पसारी , नया बस स्टैंड , शिव मंदिर , दंतेश्वरी मंदिर गार्डन राम मंदिर प्रांगण , राजा पारा चौक और नगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया |

जिसमें डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की बहने और नगर के आम नागरिकों ने भी बढ़-कर कर हिस्सा लिया और 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा मना कर नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हुए महात्मा गांधी जी को जयंती स्वरूप पुष्पांजलि अर्पित की गई इस वृहद स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में नगर पंचायत डौंडीलोहारा के राजेश यादव प्रकाश कोसमा हितेंद्र ठाकुर महेंद्र बघेल ऐरावती कोलियारे दुर्जन दौवा प्रकाश ठाकुर नीलकंठ पटेल और नगर के सामान्य ज्ञान मान्य नागरिक गणों ने इस स्वच्छता पखवाड़ा पर श्रमदान करते हुए अपनी अपनी सहभागिता प्रदान की है |