न चबूतरा बना, न निर्मला घाट, हजम कर ली पूरी रकम

0
6

*न चबूतरा बना, न निर्मला घाट, हजम कर ली पूरी रकम*

= ग्राम पंचायत सांवरा में 15वें वित्त की राशि में खेल =

*बकावंड।* विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत सांवरा के सचिव श्यामलाल कश्यप द्वारा बाजार में चबूतरा बनाने का मामला सामने आया है जो की 15वें वित्त आयोग से 49 हजार रुपए का आहरण किया जा चुका है लेकिन स्थल पर कोई कार्य नहीं कराया गया है। ग्राम पंचायत सवांरा के तालाब में निर्मला घाट के नाम पर गागड़ा कंस्ट्रक्शन को राशि भुगतान करना बताया गया है, लेकिन तालाब में कहीं भी निर्मला घाट नजर नहीं आ रहा है।जब इस बारे में ग्राम पंचायत सरपंच रवि सिंह बघेल से पूछा गया तो उनका जवाब बड़ा ही अजीब था। वे कहने लगे कि आप किस किस काम को ढूंढ रहे हो, मेरे को समझ नहीं आ रहा है। हम लोग गांव के हिसाब से काम कराते हैं और इसकी पूरी जानकारी जनपद पंचायत को दे देते हैं।

*वर्सन*

*15वें वित्त में दखल नहीं*

ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त की राशि से अपने तरीके से काम कराने का अधिकार है। इसमें जनपद पंचायत कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती।

*-एसएस मंडावी,*

सीईओ, जनपद पंचायत बकावंड