मेसर्स कन्हैया लाल अग्रवाल रोड़ कन्ट्रक्षन कंपनी में काम करने वाले ड्रायवर ही निकला चोरी का आरोपी

0
787
  • चोरी गये हाईवा कीमती 12,00,000 रू को बालोद पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर किया बरामद।
  • आरोपी का लगातार पीछा कर पुलिस ने पकड़ा हाईवा को, बेरियर में छोड़कर भागा आरोपी।
  • उक्त चोरी में करीबन 700-800 सी.सी. कैमरा का फुटेज देखते हुऐ चोरी गये वाहन व आरोपी को पकड़ा
  • आरोपी अपने पते में पिता एवं अपना पता के नाम को गलत लिखाकर करना चाहता था गुमराह

आरोपी अपने कंपनी के अन्य वाहन को पहचान कर गाड़ी को छोड़कर भाग निकला मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बी.आर. साहू पिता स्व. लतेल साहू उम्र 53 साल ग्राम ठाठापुर(रामपुर) थाना सहसपुर लोहरा जिला कबीरधाम ने दिनांक 28/02/2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 27/02/2023 के रात्रि में दानीटोला में रोड़ बनाने के कार्य में लगे हाईवा ट्रक क्रमांक सी.जी.07 जे.सी.9984 के आरोपी चालक विनोद कुमार निवासी ओडरे माल मंडला(म.प्र.) के द्वारा हाईवा ट्रक क्रमांक सी.जी.07 जे.सी.9984 कीमती 12,00,000 लाख रूपये को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 94/2023 धारा 381 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखते हुऐ श्रीमान पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीष राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर व सायबर सेल प्रभारी के द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर आरोपी व वाहन के पता साजी हेतु टीम दिनांक 28/02/2023 को रात्रि में रवाना किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी विनोद कुमार निवासी ओडरे माल मंडला(म.प्र.) के दिये गये अपने आधार कार्ड के पते के अनुसार टीम के द्वारा रोड़ में लगे समस्त एवं नेषनल हाईवे में पड़ने वाले टोल प्लाजा एवं पेट्रोल पंप व रोड़ में लगे सी.सी.फुटेज को देखते हुऐ, टीम के द्वार लगातार सी.सी.फुटेज का मिलान कर आरोपी एवं चोरी गये हाईवा को देखने के बाद टीम पिछा कर रहा था कि आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ पॉसिंग का वाहन को देखने के बाद हाईवा वाहन को पाण्डू तला बेरियर के पास छोड़कर आरोपी जंगल व अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला जिसे लोकल मुखबीर एवं तकनीकी साक्ष्य से प्राप्त आधार कार्ड से आरोपी विनोद कुमार पिता सहदेव उदे उम्र 29 साल ग्राम घोट जिला मंडला(मध्यप्रदेष) को दिनांक 01/03/2023 को धेराबंदी कर पकड़ा कर थाना बालोद लाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस बड़ी चोरी में आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उससे चोरी का सामान बरामद करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, सउनि पारख साहू, आरक्षक प्रवीण कुमार साहू, आरक्षक भोपसिंह साहू, सायबर सेल आरक्षक योगेष सिन्हा, आरक्षक मिथलेष यादव की महत्व पूर्ण भूमिका रही है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home