ग्राम निपानी में 09 जुआरीयो के विरूद्ध किया गया कार्यवाही

0
401

नगदी रकम 4500 रू जुआरीयों से किया गया बरामद । पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार कर लगातार जुआ सट्टा शराब पर कार्यवाही की जा रही है।अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं शराब बिक्री की रोकथाम हेतु थाना बालोद से एक विशेष टीम तैयार कर क्षेत्र में मुखबीर लगाया गया था कि दिनांक 28.02.2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम निपानी में कुछ जुआरीयान पैसे का दाव लगाकर जुआ ( खुडखुड़ी) खेलने की सूचना पर मौके पर रेड कार्यावाही करने पर निम्न आरोपियों को किया गया गिरफ्तार :-01 बसेन साहू पिता रामाधार उम्र 42 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद 02. पुरानिक साहू पिता प्रभुराम उम्र 34 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद 03. अश्वनी सोनी पिता हगस राम उम्र 35 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद 04. सुंदर साहू पिता जगनू उम्र 36 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद 05. तुकेश साहू पिता हेम लाल उम्र 35 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद 06. दीपक साहू पिता सुंदर लाल उम्र 35 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद 07 धनंजय साहू पिता तेजराम उम्र साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद 08. अनिल बंजारे पिता बसंत उम्र 35 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद 09 जीवन साहू पिता प्रभुराम उम्र 42 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद उक्त आरोपियों के कब्जे से 06 खुडखुड़िया व नगदी रकम 4500 रू. बरामद कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं पृथक से इस्तगासा क्रमांक 09-17/2023 धारा 151 / 107,116 (3) जा.फौ. तैयार कर एस.डी.एम न्यायालय पेश किया गया।