- 163 छात्राओं को सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत सायकल वितरण किया गया
- छात्राओं ने अपनी अभिनय और नृत्य प्रतिभा से जीत लिया दिल
- महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला में वार्षिकोत्सव का रंगारंग आयोजन
- संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का किया शुभारंभ, साईकिलें भी वितरित की
जगदलपुर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला जगदलपुर के 104वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सतरंगी छटा बिखरी। छात्राओं ने अपनी मनभावन नृत्यशैली और बेमिशाल अभिनय क्षमता से मुख्य अतिथि रेखचंद जैन, अन्य अतिथियों तथा उपस्थित जन समुदाय का दिल जीत लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में जहां छात्राओं की कल्पनाशीलता की झलक देखने को मिली, तो वहीं दूसरी ओर आनंद मेले में छात्राओं के बनाए व्यंजनों ने उनके पाक कौशल की शानदार बानगी पेश की। व्यंजनों की खुशबू पूरे परिसर में बिखरती रही। जैन ने विज्ञान प्रदर्शनी और आनंद मेला का शुभारंभ किया तथा 163 छात्राओं को सायकलें वितरित की।
संसदीय सचिव जैन वार्षिकोत्सव में काफी देर तक उपस्थित रहे एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। छात्राओं एवं उपस्थित पालकों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि 1919 में स्थापित यह स्कूल ग्रीकसन हायर सेकंडरी स्कूल के नाम से संचालित होता था। 1964 में इस स्कूल को छात्राओं के लिए पृथक कर महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के नाम से आरंभ किया गया। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा के क्षेत्र में इस स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस स्कूल से पढ़कर निकली छात्राएं आज देश व समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद इस स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके लिए लगातार राशि स्वीकृत की गई है और आगे भी शाला विकास के लिए जितनी भी राशि आवश्यक होगी, आबंटित की जाएगी। इस दौरान छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, विभिन्न शैलियों के नृत्यों से समा बांधा। आनंद मेले में छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए थे। श्री जैन ने छात्राओं की नृत्य व अभिनय क्षमता और पाक कला की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शासन की सरस्वती सायकल योजना के तहत शाला की 163 छात्राओं को सायकल वितरण भी किया। इस अवसर पर नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य विक्रम सिंह डांगी, पार्षद कमलेश पाठक, सूर्या पाणी, सुनीता सिंह, कोमल सेना, सुखराम नाग, दयाराम कश्यप, मनोनीत पार्षद हरीश साहू, सरपंच सोनाधर कश्यप, राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक अध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप, युवा कांग्रेस नेता साइमा अशरफ, हेमंत कश्यप, महेश द्विवेदी, संदीप दास, लव मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, नितेश शर्मा, एस नीला, खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, उप खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, शाला की प्राचार्य वंदना मदनकर समेत शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।