सोशल मीडिया में नाबालिक बच्ची का अश्लील वीडियो अपलोड करने पर युवक के ऊपर हुई कार्रवाई

0
1593

दल्लीराजहरा सोशल मीडिया में नाबालिग बच्ची का अश्लील वीडियो अपलोड करने पर राजहरा पुलिस ने दल्लीराजहरा के एक युवक पर आईटी की धारा 67 (ए),67( बी) के तहत अपराध दर्ज किया है । गृह मंत्रालय नई दिल्ली की साइबर टीम इसकी निगरानी कर रही है। इसी के तहत घटित अपराध के अनुसार संबंधित थानों को सूची भेजी जा रही है। गृह मंत्रालय से जांच के लिए भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सीडी का अवलोकन करने पर दो नाबालिक बालक एवं बालिका द्वारा अश्लील व आपत्ति जनक हरकत करते पाया गया है। उक्त कृत्य इंस्टाग्राम की जांच सीसीपीडब्ल्यूसी
योजना अंतर्गत गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित टीप लाईन सीडी में सोशल मीडिया मे महिला एवं बच्चो से संबंधित अपराधो का अवलोकन किया गया है, जिसमें संदेही का इंस्टाग्राम धारक दल्लीराजहरा जिला बालोद छ०ग० का होना पाया गया है। इंस्टाग्राम धारक द्वारा अपने मोबाइल से अश्लील चल चित्र को सोशल मिडिया में प्रसारण किया है, चलचित्र में दिखने वाली लडका एवं लडकी पूर्णतः नबालिक प्रतीत हो रही है जो आरोपी का कृत्य सूचना एवंप्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 (क), 67 (ख) का पाये जाने से मोबाइल धारक विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। संदेही द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से घटना12.18.2022 समय 19.06.00 UTC पर अपलोड किया गया है। उक्त अपलोड आईपी का दिनांक व समय ISTमें बदल कर दिनांक समय के अनुसार सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। जिसमें लागीन आईपी का टॉवर लोकेशन घटना दिनांक समय में ग्रामीन बैंक के सामने नगर पालिका परिसर दल्लीराजहरा था। थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने कहा कि अभी इस पर लगातार कार्यवाही की जा रही है अभी कुछ और लोगों का अपराध दर्ज करना बाकी है।