जगदलपुर। बस्तर के नारायणपुर जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक उदय किरण के नाम पर महासमुंद जिले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। इन पर महासमुंद जिले के तत्कालीन विधायक को कथित तौर पर मारने पीटने का आरोप है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार महासमुंद के तत्कालीन विधायक डॉ. विमल चोपड़ा पर हुए लाठीचार्ज के मामले में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी उदय किरण के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज होगी। दो अन्य के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज होगी। पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने इस बात की पुष्टि करते हुए पत्रकारों से चर्चा में कहा। डॉ. चोपड़ा के अनुसार 19 जून 2018 को हुए लाठीचार्ज मामले में वे हाईकोर्ट गए थे। अदालत ने आई.पी.एस. अफसर उदय किरण के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इस फैसले के विरुद्ध उदय किरण सु्प्रीम कोर्ट गए थे, जहां से उन्हें स्टे मिल गया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने स्टे हटा दिया है। उदय किरण जब महासमुंद में पदस्थ थे, तब लाठीचार्ज हुआ था, जिसमें तत्कालीन विधायक डॉ. विमल चोपड़ा पर उदय किरण ने कथित तौर पर सबके सामने लाठियां बरसाई थीं तथा उनके समर्थकों को मारा गया था।