कोतवाली पुलिस द्वारा गुम बालक/बालिका को पता तलाश कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया

0
350

जगदलपुर – पुलिस थाना कोतवाली मे प्रार्थी राजेन्द्र कुमार वाधवानी नि0 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड जगदलपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी बालिग़ पुत्री जो दिनांक 17.01.2021 के 05:00 बजे करीब घर लालबाग दुर्गा मंदिर के पास जगदलपुर से बिना बताये कहीं चली गई है, कि गुम इंसान क्रमांक-03/2021 दर्ज कर जॉच में लिया गया।

एवं पुलिस थाना बोधघाट मे प्रार्थी बाल मुकुंद अग्रावाल नि0 वृंदावन कालोनी जगदलपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके बालिक पुत्र कान्हा उर्फ समर्थ अग्रवाल जो दिनांक 17.01.2021 के 05:00 बजे शाम वृंदावन कालोनी स्थित अपने आवास में सुसाईड नोट छोड़कर बिना बताये कहीं चले गये है, कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक-06/2021 दर्ज कर जॉच में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में विवेचक सउनि0 धनश्याम वाजपेयी, आर0क0 871 लंबोदर मौर्य, मआर0क0 1019 आभा रंजिता लकड़ा व सायबर सेल के टीम द्वारा लगातार गुमशुदा बालक एवं बालिका की पता तलाश की जा रही थी, पता तलाश दौरान दिनांक 19.01.2021 को विशाखापटनम् टी0एस0 आर0 काम्पलेक्स में होना पता चलने पर उक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गुम वालक/वालिका को पता तलाश कर  दस्तयाव किया गया। विधिवत् बालक/बालिका का कथन लिया गया। पुछताछ दौरान वालक/वालिका वयस्क होना व उसके साथ किसी प्रकार से अपराध का घटित होना नहीं पाया गया। जिस पर वालक/बालिका को विधिवत् वारिसानों को सुरक्षित सौंपा गया।