फेडरेशन ब्लाक-छुरिया की बैठक में ब्लॉक स्तरीय समस्याओं व वेतन विसंगति दूर करने हेतु एकजुट हुए।

0
383

छुरिया ( बाँधाबाजार )- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई-छुरिया की आज दिनाँक 19 .01.2021 दिन- मंगलवार को दोपहर-12 बजे छुरिया विकासखण्ड स्तरीय आवश्यक बैठक कुमरदा के संकुल भवन में समपन्न हूआ ।जिसके मुख्य अतिथि प्रातांध्यक्ष- मनीष मिश्रा,कार्यक्रम में विशेष रुप से फेडरेशन के जिला अध्यक्ष -शंकर साहू ,विशेष अतिथि के रूप में जिला महामंत्री राजकुमार ठाकुर ,जिला संयुक्त महामंत्री-रामेश्वर साहू,जिला महामंत्री-उत्तम ठाकुर उपस्थित हुए।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

कार्यक्रम कि अध्यक्षता- कीरत कुमार गणवीर ब्लाक अध्यक्ष-छुरिया ने करते हुए सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि फेडरेशन सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति के लिए पूरी ईमानदारी से संघर्ष कर रहा है, आप सबको इस संघर्ष में फेडरेशन के साथ आना होगा तब हम कामयाब होंगें। संकुल ,स्तरीय ,जोन स्तरीय बैठक कर पदाधिकारी बहुत जल्दी तैयार करने की बात की। सभा को जिला अनुशासन टीम के कोर कमेटी सदस्य- ज्ञानचंद साहू,भागचन्द पटेल,श्रीमति निर्मला ठाकुर ने भी सम्बोधित किया ।

प्रांताध्यक्ष-मनीष मिश्रा ने कहा कि सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति एक बड़ी समस्या है,और इस समस्या से हर सहायक शिक्षक साथी पीड़ित है, आवश्यकता है अपनी पीड़ा को बताने की इस लिए हर सहायक शिक्षक अब संघर्ष के लिए तैयार हो जाए,अब बड़ा आंदोलन का आगाज होगा,जब तक विसंगति का हल नही निकलता फेडरेशन का संघर्ष जारी रहेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

बैठक को सम्बोधित करते हुए फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू ने कहा आज अगर कोई संघ सहायक शिक्षको के लिए हक व अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है तो वो केवल सहायक शिक्षक फेडरेशन ही है, फेडरेशन सिर्फ एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति का हो समाधान इसके लिए आज एकजुट हुआ है।हम सबको ब्लॉक स्तरीय समस्याओं की निदान हेतु एकजुट होकर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आगे आने की जरूरत है,साथ ही यह भी कहा कि अंबागढ़ चौकी के विकासखंड शिक्षाधिकारी- देवांगन को हटाने 21 जनवरी को विकासखंड कार्यालय का घेराव व तालाबंदी किया जाएगा ,जिसमे छुरिया विकासखण्ड के साथियों को आने का आह्वान किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

जिला महामंत्री राजकुमार ठाकुर,उत्तम ठाकुर व जिला संयुक्त महामंत्री-रामेश्वर साहू, ने कहा कि फेडरेशन की पूरी टीम सहायक शिक्षको की है हमारे सभी पदाधिकारी वेतन विसंगति की मार झेल रहे ऎसे में हम सब को साथ आना होगा, जब तक हम एकजुट नही होंगे हमे कामयाबी नही मिल सकती।
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन- देशन पटेल जिला महासचिव ने किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

फेडरेशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक-छुरिया में मुख्य रूप से देशन पटेल , विनोद कुमार यदू ,राकेश खोब्रागढे़, कोमल साहू,राम पटेल ,संजय चौहान , ,ज्ञानचन्द साहू,विजय कंवर,देवेंद्र सिंग, रूपेंद्र साहू, कोमल सिह गुरु, कोमल साहू,दयाराम निषाद, जे के देशमुख, भागचंद पटेल, केदार सिह नेताम ,एकलव्य साहू,शेखचंद सोरी,भुनेश्वर सेन डूमेश्वर सिंह पिस्दा ,श्रीमति वर्षा पाठक,श्रीमति.निर्मला ठाकुर,श्रीमति अन्नू कोर्राम ,श्रीमति दशमत ध्रुर्वे ,डिलेश्वरी पिथौरा,दीपिका सवाई आदि लोग बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे।