सप्तगिरी पार्क का हुलिया बिगाड़ने पर तुला बीएसपी का नगर प्रशासन विभाग

0
214
  •  नया लुक देने के नाम पर पार्क में बोए जा रहे कांटे 

दल्लीराजहरा खनिज नगरी दल्ली राजहरा के जिस सप्तगिरि पार्क की चर्चा दूर दूर तक रही है, प्रबंधन अब उसका मटियामेट करने पर तुल गया है। पार्क को कथित रूप से नया लुक देने के लिए वहां कांटे बोए जा रहे हैं। नगर प्रशासन के इस कदम से शहर के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

दरअसल सप्तगिरी पार्क़ को संवारने बीएसपी नगर प्रशासक और पार्क प्रबंधन ने रंगीन हरी भरी वादियों के बीच एक तुगलकी निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार बने बनाए गार्डन में जहां 30 साल से लोग सुबह तफरीह, योग अभ्यास और व्यायाम करने आते रहे हैं, उस पार्क को घेर कर अन्य कार्य हेतु उपयोग में लाया जाना शुरू कर दिया गया है। पार्क के जिस पाथ पर लोग सुबह की सैर किया करते थे, उसके किनारे किनारे कंटीले कैक्टस के पौधे लगाए जा रहे हैं। यह पूछने पर कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, तो पार्क प्रबंधन और नगर प्रशासक कहते हैं कि हमारे नए विजन के अनुरूप इस पार्क को अब नया लुक दिया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस पार्क में हर वर्ष फ्लॉवर शो होता है अतः अपने बीएसपी सीईओ को खुश करने और गार्डन में मरम्मत के नाम पर आई राशि की अफरातफरी करने प्रबंधन और नगर प्रशासक ने यह तुगलकी निर्णय लिया है। अब लगता है कि सुबह की सैर करने वालों की खैर नहीं रहेगी। कुल मिलाकर स्वास्थ्य लाभ लेने वालों की राह में सेल प्रबंधन के ये कर्मचारी कांटा बोने की तैयारी कर रहे हैं।