मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना के तहत 3 दिवसीय प्रशिक्षण खंड स्रोत समन्वयक केंद्र जगदलपुर में सपन्न हुआ

0
224

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना के तहत विकासखंड जगदलपुर के समस्त संकुल समन्वयक व प्रत्येक संकुल से एक शिक्षकों का शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु दिनांक 4 जून से 6 जून तक 3 दिवसीय प्रशिक्षण खंड स्रोत समन्वयक केंद्र जगदलपुर में सपन्न हुआ प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर हलधर बिसाई व मनीष अहिर जी के द्वारा शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा जिसमें आग, बाड़ ,जैसी आपदाओं से बचाओ हेतु सुरक्षा की जानकारी प्रदान की गई।साथ ही शाला सुरक्षा हेतु किये जाने वाले बचाओ कार्य की गतिविधि को मार्कड्रिल के माध्यम से अवगत करवाया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के अलेक्जेंडर चेरियन जी के द्वारा आपदाओं के समय प्राथमिक उपचार किस प्रकार किया जाना है व क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के श्री एस के मार्बल जी (फायर ऑफिसर) व उनके टीम के द्वारा अग्नि सुरक्षा हेतु विभिन्न गतिविधि के माध्यम से मार्कड्रील कर उपाय बताए गए।। साथ ही शाला सुरक्षा योजना का निर्माण, शाला आपदा प्रबंधन योजना का निर्माण, शाला आपदा प्रबंधन समिति की संरचना पर कार्य,शाला आपदा प्रबंधन योजना बनाने का हेतु जानकारी, बाल संरक्षण, बाल विवाह , बाल श्रम पास्को एक्ट की जानकारी से अवगत कराया गया।।

प्रशिक्षण में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मान सिंह भारद्वाज सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन एंव खण्ड स्रोत समन्वयक गरूण मिश्रा जी के द्वारा प्रशिक्षण सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी