कोरोना महामारी से बचाव के लिये देशभर में चल रहे टीकाकरण को लेकर कई तरह भ्रांतियां लोगों के मन में है. इन भ्रांतियों को दूर किया जाना बेहद आवश्यक है. इन भ्रांतियों को दूर करने के लिये सिटी मजिस्ट्रेट डौंडीलोहारा क्षेत्र ऋषिकेश तिवारी ने जानकारी साझा की है –
कोरोना भ्रांतियां और उनके सही जवाब-
1) मुझे हृदय रोग/डाय बिटीज/अन्य गंभीर रोग है इसलिए मैं वैक्सीन नही लगाऊंगा।
जवाब – आपको तो कोरोना संक्रमण से औऱ अधिक ख़तरा है।इसीलिए ऐसे लोगो को कोरोना के प्रथम चरण में ही टीका लगवाया गया है।यदि आपने नही लगवाया है तो तुरंत लगवाए।
2) टीका लगवाने के बाद लोगो को बुखार आ जा रहा है।
जवाब – बच्चो में भी उनके टीकाकरण के बाद हल्का बुखार आ जाता है।यह स्वाभाविक है।इससे प्रतिरक्षा शक्ति का निर्माण होता है।आप डॉक्टर से संपर्क कर आवश्यकता अनुसार सलाह भी ले सकते है।
3) कोरोना टीका लगाने के बाद भी लोगो को कोरोना हो रहा है।
जवाब – कोरोना टीका के बाद कोरोना संक्रमण की संभावना कम हो जाती है।कोरोना होने पर भी गम्भीर लक्षण नही होंगे और आप शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे।
4) कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ लोगो की मृत्यु हो गई है।
जवाब – अभी तक प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगवाने से किसी की भी मृत्यु नही हुई है।जिन लोगो की मृत्यु की बात कही जा रही है वह अन्य वजहों से हुई है।
कोविड वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है । 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगो को वैक्सीन लगेगी । अतः 45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति असुविधा व भीड़ से बचने तत्काल अपने निकटस्थ केंद्र में वैक्सीन लगवाए और स्वयं व अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित करें।