जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही भाजपाई सरकार ने अपना फितरत दिखाना प्रारंभ कर दिया है। नौकरियों में फिर फीस वसूली किया जा रहा है जोकि गरीब, बेरोजगारों के साथ छलावा है। उक्त बातें प्रवक्ता योगेश पानीग्राही ने कही।
प्रवक्ता पानीग्राही ने छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसके अनुसार आवेदकों से शुल्क लेने का ऐलान किया है जिसके तहत् सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के लिए 150 रुपए का शुल्क लिया जाएगा किंतु पूर्ववर्ती सरकार कांग्रेस सरकार ने परीक्षा नि: शुल्क कराने की घोषणा किया था। पानीग्राही ने कहा कि पीएससी समेत जितनी भी भर्तियां कांग्रेस सरकार में हुई किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा था लेकिन यह निर्णय बेरोजगारों के साथ छलावा है।छत्तीसगढ़ सरकार को वर्तमान निर्णय को वापस लेते हुए परीक्षा शुल्क नहीं लेने का आव्हान किया है।