नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद
चिंतन सत्र मे कृषि क्षेत्र मे आये सुधार व उपलब्धियो को लेकर हुई चर्चा
भारतीय जनता पार्टी नारायणपुर के तत्वाधान मे केंद्र की मोदी सरकार मे कृषि क्षेत्र मे आये सुधार एवं उपलब्धियो को लेकर जिलास्तरीय ई चिन्तन सत्र का आयोजन किया गया।इस चिंतन सत्र के मुख्य वक्ता कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने सम्बोधित करते हुये कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे कृषि क्षेत्र मे कार्यकारी परिवर्तन हुये है।मोदी सरकार द्वारा कृषि उत्पादन बढ़ाने व लागत मूल्य कम करने तथा किसानो को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिये अनेक योजनाएँ संचालित है जिसका लाभ किसानो को मिलने लगा है नये सुधार के तहत बाज़ार के माध्यम से किसानो को उपज का वाजिब लाभकारी मूल्य प्राप्त करने का अवसर मिला है,आगे उन्होने कहा की छतीसगढ मे किसानो को प्रधानमंत्री सिंचाई योजना तथा सौर सुजला योजना का लाभ मिल रहा है यह योजना किसानो के लिये वरदान सिद्ध हो रही है मंडावी ने कहा की परम्परागत ऊर्जा की बचत कर गैर परम्परागत ऊर्जा का उपयोग समय की आवश्यकता है जलवायू परिवर्तन की गति को रोकने के लिये गैर परम्परागत उपयोग फायदेमंद होगा।
वही सत्र को पूर्व शिक्षामंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने भी सम्बोधित करते कहा की केंद्र सरकार के कृषि क्षेत्र मे सुधार से निश्चित ही किसानो को आर्थिक संबलता मिलेगी और ये सुधार कृषि क्षेत्र मे मिल का पत्थर साबित होगा ।वही कश्यप ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुये कहा की कोरोना महामारी के दौर मे इस योजना से किसानो को काफी राहत मिली है,वही मनरेगा के माध्यम से खेतो मे तालाब निर्माण,कुआ निर्माण,जानवरो एवं बकरियो के लिये कोठा निर्माण,मुर्गी पालन केंद्र एवं चारागाह निर्माण का काम तेजी से हो रहा है इस अवसर पर भाजपा जिला संगठन प्रभारी भरत मटियारा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा गौतम गोलछा,भाजपा जिलामहामंत्री संजय नंदी,भाजपा नेता रतन दुबे,संदीप झा,प्रभूनाथ देवांगन,रतन सलाम,संतनाथ उसेंडी,जैकी कश्यप,संजय तिवारी,सुदीप झा,पंकज जैन,आकाश ठाकुर,अभिषेक झा,जग्ग्न्नाथ यादव,बिट्टू अंगीरा,कमलापति मिश्रा,मयंक जैन सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता शामिल हुये ।