किरंदुल श्रमिक संघ इंटक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया मिलन समारोह

0
101

कोरोना वारियर्स ठेका श्रमिक हुए सम्मानित

किरंदुल – श्रमिक संघ मेटल माइन वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल के तत्वावधान में परियोजना विद्यालय के प्रांगण में मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस दौरान श्रमिक संघ इंटक ने कोरोना काल मे अहम भूमिका निभाने वाले किरंदुल परियोजना में सेनेटरी कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को भी सम्मानित किया गया । मिलन समारोह के दौरान किरंदुल परियोजना विद्यालय के बच्चों द्वारा भरतनाट्यम की बेहतरिन सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई । मेटल माइन वर्कर्स यूनियन किरंदुल द्वारा आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए इंटक किरंदुल के सचिव ए के सिंह ने कहा कि कोविड 19 की विषम परिस्थितियों के कारण श्रमिक संघ द्वारा मिलन समारोह का आयोजन विगत वर्षों में नहीं हो पाया था । उन्होंने कहा कि मिलन समारोह जैसे आयोजनो से श्रमिक सदस्यों एवं नगर में एकता एवं भाईचारे का प्रवाह होता है । परियोजना कार्मिक प्रमुख बी के माधव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारे एवं परस्पर सहयोग की भावना निर्मित होती है ।

इस दौरान परियोजना के महाप्रबंधक यांत्रिकी एस बी सिंह,सिविल प्रमुख लखबीर सिंह,सीएमओ डॉ एम वी लाल,सहायक महाप्रबंधक कार्मिक धर्मेंद्र सिन्हा,प्रबंधक कार्मिक सिद्दी बाबू,सीआईएसएफ कमांडेंट मनमोहन सिंह यादव,सेवानिवृत्त कर्मचारी ज़फरअली ,अतिथि के रूप में मौजूद रहे । कार्यक्रम को सफलबनानेमें अध्यक्ष विनोद कश्यप , सचिव ए के सिंह, राजेन्द्रयादव, चिन्नास्वामी, राकेश लाल, देवनारायण, ओम साहू, दिलीप सिंह, सहित सभी सदस्यों का सहयोग रहा । मंच संचालन बी एल तारम एवं त्रिलोक बांधे ने किया ।