रेल्वे स्टेशन नाम संशोधन का मामला गृह मंत्रालय के अंतर्गत

0
57
  • किसान प्रतिनिधियों ने 22 को रेल रोको आंदोलन किया स्थगित
  • स्थानीय प्रशासन के प्रस्ताव पर रेल मंडल स्टेशन का करते नाम तयःडीआरएम
  • सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे स्टेशन के पानी बिजली यात्री प्रतिक्षालय समस्याओं पर किया चर्चा
  • दल्ली से दूर्ग चलने वाली डेमों ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलाने सौपा ज्ञापनः व्यापारी संघ

दल्लीराजहरा/डौण्डी,19 अक्टुबर l दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मंडल प्रबंधक (डीआरएम) संजीव कुमार स्पेशल सैलून लेकर दल्लीराजहरा रावघाट के अंतर्गत बने स्टेशन व स्थानीय रेल्वे विभाग में चल रहे परियोजनाओं के कार्यों का निरक्षण करने पहुचे इसी दौरान सल्हाईटोल रेल्वे स्टेशन का नाम संशोधित कर डौण्डी के नाम पर स्टेशन रखने की मांग व प्रभावित किसानों व भाजपा के जनप्रतिनिधि व्दारा एक माह पूर्व में सल्हाईटोला का नाम संशोधित कर डौण्डी नही किये जाने पर 22 अक्टुबर को डौण्डी के रेल्वे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन करने का रायपुर रेल मंडल को अल्टिमेटम दिया था इस संबध में डीआरएम संजीव कुमार दल्लीराजहरा प्रभावित किसानों के प्रतिनिधि जीवन धनकर अघनू तारम सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे मंडल अध्यक्ष मनीष झा नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सौरी को दल्लीराजहरा स्टेशन में मिलने का समय दिया और उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद कहा की स्टेशन का नाम संशोधन का मामला गृहमंत्रालय के अंतर्गत आता है ।

साथ ही यह भी कहा की आप लोगों के पूर्व में दिये गये आवेदन अनुसार सल्हाईटोला के नाम से इस परियोजना के अंतर्गत स्टेशन बना है,अधिग्रहित भूमि भी डौण्डी के किसानों व नगर डौण्डी की है । उन्होने यह भी कहा की किसी भी नये रेल लाइन परियोजना का निर्माण भारत के किसी भी क्षेत्र में किया जाता जाता है उसके अंतर्गत रेल्वे स्टेशन का नाम तय होने की एक प्रक्रिया होती है । जिसकी जबाबदारी उस क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन व उस क्षेत्र के जिला प्रशासन का दायित्व होता है ।उसी के अनुसार रेल्वे स्टेशनों का नाम रेल मंडल तय करता है। रावघाट रेल लाइन का निर्माण होने के पश्चात इस परियोजना में दल्ली राजहरा से यात्री रेलगाड़ी का स्टापेज स्टेशन गुदुम था डौण्डी में यात्री गाड़ी का स्टापेज व स्टेशन के नाम के संबध में पूर्व में कोई प्रस्ताव स्थानीय प्रशासन नही दिया था जनता की मांग पर बाद में यात्री गाड़ी का यहां की जनता को आवागमन की सुविधा संबध में नया स्टेशन प्रारंभ करने का नाम सल्हाईटोला स्थानीय प्रशासन के अपर कलेक्टर से 15 अगस्त 2015 को प्रस्ताव रेल मंडल को प्राप्त हुआ था। रेल्वे ने इसी के आधार पर स्टेशन का नाम सल्हाईटोला रखा था । यह मामला गृह मंत्रालय का है। आप लोगो स्टेशन का नाम संशोधित करने के लिए गृह मंत्रलाय से संर्पक करिये जहां तक रहा रेल् मंडल की भूमिका डीआरएम संजीव कुमार ने इस संबध में पुरी मदद का अश्वासन प्रतिनिधियों को दिये है डीआर एम की बातों से अश्वस्त हो कर प्रभावित किसान प्रतिनिधि मंडल ने 22 अक्टुबर को रेल रोको आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है। साथ विक्रम ध्रुवे मंडल अध्यक्ष मनीष झा नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सौरी जीवन धनकर ने स्टेशन की समस्या पानी बिजली यात्री प्रतिक्षालय के संबध में अपनी बात रखी साथ ही नगर के व्यापारी गण ने डी आर एम सजीव कुमार से भेट कर दल्लीराजहरा से दूर्ग की और जाने वाली यात्री रेल गाड़ी को सप्ताह के 7 दिन चलाने ज्ञापन सौपा व अंतगढ़ से रायपुर जाने वाली यात्री गाड़ी को बिलासपुर तक बढाने की मांग भी किया है। जिस पर डीआरएम ने कहा की यात्री सुविधाओ में वृध्दि ट्रेनों की सुरक्षा परिचालन क्षमता में बढोतरी ट्रेनों की सुरक्षा यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है ।तत्पश्चात डी आर एम ने रेल्वे अधिकारियों रेल्वे युनियन के पदाधिकारियों स्टेशन मास्टर के साथ बैठक कर विभाग में चल रहें परियोजनाओं के कार्यों के संबध में जानकारी ली व दिशा निर्देश भी दिये है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home