- व्यापारी संघ व सामज के लोगों ने रखी अपनी मांगें
दल्ली राजहरा मुख्यमंत्री के मित्र व निजी सचिव तुलसी कौशिक का कल दल्ली राजहरा आगमन हुआ। युवा नेता जयदीप गुप्ता के निवास पहुंचे तुसली कौशिक। उनके साथ डौण्डी लोहारा राज परिवार के युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम व सतीश अग्रवाल भी उपस्थिति थे।
गुप्ता के निवास आगमन पर व्यापारी संघ व समाज के लोगों ने तुलसी कौशिक से मुलाकात कर अपनी मांग रखी। चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन व आशीष लालवानी ने मांग रखी कि पूरे बालोद जिले में दल्ली राजहरा सबसे बड़ा नगर है। इसलिए बालोद जिले का नाम बदल कर बालोद दल्ली राजहरा जिला रखा जाए। वही राजहरा व्यापारी संघ द्वारा केंद्रीय विद्यालय अतिशीघ्र शुरू कराने, 270 एकड़ भूमि का पट्टा या निशुल्क या रियायती दर प्रदान कराने, लघु उद्योग स्थापना हेतु 20 एकड़ जमीन आबंटित करने, जमीन रजिस्ट्री का सरलीकरण व निःशुल्क कराने, बाईपास सड़क का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ कराने, खनिज न्यास राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा दल्ली राजहरा के विकास के लिए देने, 100 बिस्तर अस्पताल जल्द शुरू करवाने, जिले के सबसे बड़ा नगर दल्ली राजहरा होने के कारण बालोद जिले का नाम कर बालोद दल्ली राजहरा जिला करवाने आदि मांगें राजहरा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने रखी। साथ ही साहू समाज के अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने निर्माण कार्य के लिए अनुदान मंगा। तुलसी कौशिक व लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम के आगमन अवसर पर भाजपा नेता सुरेश जायसवाल, विशाल मोटवानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा स्वाधीन जैन, सोमेश साहू, मनोज दुबे, वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता, अजय अग्रवाल, राजेश पटेल, आशीष लालवानी, विजयभान सिंह, हितेश कुमार, आलोक जैन, संदीप गोगड़, महावीर चोपड़ा, अमित जायसवाल, निखिल शर्मा, अर्जुन, पुनीत, अभिजीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।