पुलिया – नाली निर्माण में चल रहा है सरकारी धन हड़पने का खेल

0
164
  • सरपंच, सचिव एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से शासन को चूना

बकावंड। विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत कोलावल राताखंडी में पंचायत के माध्यम से चल रहे पुलिया निर्माण में स्तरहीन कार्य कराकर सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है। काम को देखकर साफ झलकता है कि सरपंच, सचिव और ठेकेदार मिलकर खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं। पुलिया निर्माण में अमानक स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। गारे में सीमेंट, रेत, गिट्टी की मात्रा बहुत ही कम रखी जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि सीमेंट का उपयोग तो महज दिखावे के लिए किया जा रहा है। गारे में सीमेंट नाममात्र की डाली जा रही है।

निहायत ही घटिया स्तर का कार्य कराया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ा किया जा रहा यह पुलिया चंद दिनों में ही ध्वस्त हो जाएगा। नाली निर्माण कार्य में भी इसी तरह की घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। स्तरहीन निर्माण कार्यों की जानकारी अधिकारियों को देने के बाद भी ना तो ऐसे कृत्य पर रोक लगाई जा रही है और ना ही घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार लोगों पर किसी तरह की कार्रवाई ही की जा रही है। बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार कई दफे कह चुके हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए, लेकिन इसका भी असर पंचायत प्रतिनिधियों और मैदानी अमले पर होता नहीं दिख रहा है। जबकि गुणवत्ता को लेकर कलेक्टर कई बार अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार भी लगा चुके हैं। जानकारी देने के बावजूद यहां यह बताना भी जरूरी है कि पंचायतों की ऑडिट और विभिन्न कार्यों की जांच के लिए जो भी अधिकारी गांवों में पहुंचते हैं, वे सरपंच पंचों के साथ मुर्गा दारू की पार्टी मनाकर बिना ऑडिट व जांच किए लौट जाते हैं।