जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वयन सहायता एजेंसीयों का प्रशिक्षण शिविर 2 मार्च से जारी है , कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आर के धनंजय ने बताया कि बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे के अध्यक्षता में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यशाला में महज 19 एजेंसी के 43 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है, जिन्हे 5 समूहों में बांटकर जिले के दुपचेरा, अछोली , सिवनी , पैरी, दानीटोला विजिट अध्ययन के लिए भेजा गया जहां उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, स्व सहायता समूह के सदस्यों , ग्राम सभा के सदस्यों , मितानीनो और अन्य ग्रामीणों से मिलकर, जल संरक्षण समेत जल जीवन मिशन के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
ग्राम भ्रमण कर प्रशिक्षणार्थियों ने उन ग्रामों का नक्शा बनाकर वहां के स्थान एवं गतिविधियों का आकर्षक मानचित्र उकेर कर लोगो को समझाने की कोशिश की, प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अध्ययन कर प्रजेंटेशन के माध्यम से रूपरेखा दिखाने की कोशिश की ।