एयर इंडिया की गैरजिम्मेदारी से खफा होकर हैदराबाद एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे बस्तर सांसद दीपक बैज…

0
262

हैदराबाद। एयर इंडिया की गैरजिम्मेदारी से खफा होकर बस्तर सांसद दीपक बैज और अन्य यात्रीगण एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए। जगदलपुर से हैदराबाद फ्लाइट के लिए सक्रिय प्रयास करने वाले बस्तर सांसद बैज को ही लोगों की सुविधा की खातिर एयरपोर्ट पर धरना देना पड़ा। एयर इंडिया का संचालन टाटा जैसे प्रतिष्ठित समूह के हाथों में जाने के संदर्भ में यह उम्मीद बंधी है कि एयर इंडिया की यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा और सरकारी ढर्रे पर चल रही व्यवस्था बदलेगी। फिलहाल अव्यवस्था को लेकर सांसद दीपक बैज का यह धरना चर्चा का विषय बन गया। सांसद बैज ने पहले तो विरोध व्यक्त करते हुए एयर इंडिया के अधिकारियों से फोन पर बात कर उन्हें उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने की कोशिश की। लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ तो सांसद बैज अन्य यात्रियों के साथ एयरपोर्ट पर

ही धरने पर बैठ गए। सांसद और अन्य यात्रियों के धरने पर बैठने से खलबली मच गई और आखिरकार एक अधिकारी ने वहां पहुंचकर उन्हें मनाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बस्तर सांसद दीपक बैज अपना हैदराबाद दौरा समाप्त कर जगदलपुर के लिए रवाना हो रहे थे, तभी हैदराबाद एयरपोर्ट में एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आने पर फ्लाइट केंसल हो गई। इस स्थिति में हैदराबाद से रायपुर जगदलपुर जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने एयर इंडिया के अधिकारियों से बात कर उचित सुविधा उपलब्ध कराने कहा। लेकिन एयर इंडिया को अपनी जिम्मेदारी से मुकरते देख सांसद दीपक बैज और अन्य यात्रियों ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर धरना दे दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurdiwali.jpg