पशुपालक अपने पशुओं को खुला न छोड़े, गौठानों में भेजें-कलेक्टर, 1 जुलाई से रोका-छेका अभियान

0
152

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर 29 जून 2021

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के पशुपालकों से अपने पशुओें को खुले में नहीं छोड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पशुओं को गौठानों में भेजने की अपील की है। उन्हांेने कहा कि परंपरा के अनुरूप एक जुलाई से अपने-अपने गांवों में रोका-छेका अभियान शुरू करें। उन्होंने इस संबंध में कृषि एवं पशुधन विकास विभाग और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में खरीफ फसल लेने की तैयारी जिले के किसानों द्वारा की जा रही है। पशुओं के खुला होने पर फसलों को नुकसान हो सकता है। इसलिए रोका-छेका की परंपरा के जरिये पशुओं को गोठानो में रखने के साथ बांध कर रखा जा सकता है और फसलों को सुरक्षा मिल सकती है।