Corona Alert – दल्लीराजहरा वार्ड क्र 1 में रायपुर से आया हुआ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला

0
2909

दल्लीराजहरा वार्ड क्र 1 पंडरदल्ली में रायपुर से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला वह रायपुर में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था वह दल्ली राजहरा में अपनी पत्नि के पास जो कि DAV स्कूल की शिक्षिका के पद पर कार्यरत है कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है | जिसके पश्चात् उन्हें 108 के माध्यम से जिले के Covid अस्पताल बालोद ले जाया गया है | उक्त व्यक्ति की प्रशासन द्वारा ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है |