ग्राम स्तर पर की जायेगी कोटवारी प्रणाली की शुरूआत, आयोजित की गई ग्राम कोटवारो की मीटिंग

0
156

थाना गुरूर में आज दिनांक 07.03.2022 को थाना प्रभारी गुरूर रोहित मालेकर द्वारा थाना क्षेत्र के 50 से अधिक ग्राम कोटवारो को आहूत कर मीटिंग आयोजित किया गया। मीटिंग मे थाना प्रभारी द्वारा पुलिस रेग्युलेशन के प्रावधानो के अनुरूप ग्राम स्तर पर ग्राम वासियो के गृह एवं सम्पत्तियो की चौकसी गांव के आसपास घुमने वाले गिरोहो के प्रति नजर रखना संदेहस्पद आगन्तुको के संबंध में पुलिस को सूचना देना गांव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपराधो के रोकथाम एवं जनधन की सुरक्षा बनाये रखने के लिये पुलिस से तालमेल बनाये रखने एंव रात्रि कोटवारी गस्त प्रणाली के अनुसार गस्त करने कोटवारो को बताया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

मीटिंग के दौरान ग्राम भरदा, मोहारा, ओझागहन, नारागांव पडकीभाट, रमतरा , चिरचारी, घोघोपुरी, तितुरगहन, पिकरीपार अरमरीकला, धानापुरी कुम्हारखान, चंदनबिहरी, डांडेसरा, मुडपार, सरबदा बोडरा, चुल्हापत्थरा, भानपुरी, कनेरी, दर्रा, दीयाबती, जेवरतला, तिलखैरी, भर्रीगांव, बागतराई, सोनईडोंगरी, फागुन्दाह, धनोरा, टेंगनाबरपारा, बगदई, भोथली,बोहारडीह, छेड़िया, सोंहपुर दरगहन,खर्रा के ग्राम कोटवार एंव थाना गुरूर के सउनि लोकेष्वर गंजीर, प्र0आर0 राजेश टंडन, म0प्र0आर0 नर्मदा कोठारी आरक्षक चंचल भगत एंव थाने के अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।।

This image has an empty alt attribute; its file name is diyabati.jpg