सैय्यद वली आज़ाद
जिला मुख्यालय नारायणपुर वास्तविकता के स्वरूपों में भिन्नता आए दिन हमें देखने को मिलती है। बरसात के साथ,सरकारी कार्यों की पोल खुल जाती है। जिसका उदाहरण हमें आए दिन देखने को मिलता है।कुछ महीने पहले ही निर्माण की गई यह मार्ग का बरसात शुरू होते ही बुरा हाल हो गया है, जिससे दुर्घटनाजनक स्थिति बनी हुए हैं, ऐसे में होने वाली अवांछित घटनाओं को जिम्मेदार कौन होगा यह एक बड़ा सवाल है।
आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं जो समय समय पर मार्ग की स्थिति गंभीर होती जा रही हैं। बड़े-बड़े गड्ढों और कीचड़ से भरे मार्ग में,चलना भी अत्यंत मुश्किल हो गया है। ऐसे में दोपहिया वाहनों एवं भारी वाहनों का आवागमन निरंतर इस मार्ग से होता रहता है, जो किसी बड़े हादसा होने की संभावना इस मार्ग पर बनी हुई है। ऐसी स्थिति में प्रशासन के ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। अन्यथा भविष्य में इस मार्ग पर राहगीरों के साथ दुर्घटना एवं दुखद परिणाम देखने को मिल सकता है।सोसल मीडिया में भी मार्ग के दुर्गति की फ़ोटो शेयर कर लोगों ने ट्रोल भी किया, लेकिन विभाग द्वारा कोई सुध नही लिया गया।