नगरीय क्षेत्रों में लोगों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेतु अभियान महावीर मंदिर वार्ड 08 हितग्रहियों ने लगवाया वेक्सिनेशन |

0
103

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेतु अभियान चलाकर वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों समाज सेवकों से आग्रह किया है कि वे स्वयं वैक्सीनेशन करायें और आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि बिना किसी अफवाह को माने टीकाकरण करायें, यह पूरी तरह सुरक्षित है। टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग, हाथों की सफाई और 2 गज की दूरी अवश्य रखें। इस कार्यक्रम के तहत आज महावीर मंदिर वार्ड क्रमांक 08 में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ जिसमें वार्ड वासी हर्षोल्लास पूर्ण शामिल हुए एवं पार्षद रोशन गोलछा के द्वारा हितग्राहियों को जागरूक एवं वैक्सीनेशन के फायदे से रुबरु करवाकर उन्हें वैक्सीन लगवाया एवं वैक्सीनेशन के प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर भाग लिया वार्ड में यह तीसरा वैक्सीनेशन शिविर है सभी शिविर में पार्षद महोदय के द्वारा स्वास्थ्य स्टाफ के लिए उचित बैठक एवं वैक्सीनेशन व्यवस्था की गई है जिससे स्टाफ में उत्साह का माहौल रहता है तथा आज वैक्सीन लगवाये हितग्राहियों को रोशन गोलछा द्वारा सचेत भी किया गया कि वैक्सीनेशन के पश्चात भी दो गज दूरी मास्क है जरुरी|