विद्युत विभाग द्वारा अवैध विद्युत कनेक्शनों पर कार्यवाही करते हुए लगाया डेढ़ लाख रूपये का जुर्माना

0
200

डॉ. एस वली आज़ाद – नारायणपुर

विद्युत विभाग नारायणपुर के सहायक अभियंता छत्रपाल एवं कनिष्ठ अभियंता विजेन्द्र कुमार और बसंत कुमार कोडोपी तथा स्टाफ के द्वारा चार परिसरों में छापेमारी कर विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण रामलाल नाग सुलेंगा नारायणपुर, लक्ष्मण साकडीबेड़ा नारायणपुर. केशव प्रधान साकडीबेड़ा नारायणपुर और सतपाल भुआर्य साकड़ीबेड़ा नारायणपुर के यहां विद्युत लाईन से डायरेक्ट हूकिंग करके विद्युत चोरी करते हुए 750 वाट घरेलु लोड, 600 वाट का घरेलु लोड, 910 वाट का घरेलु लोड तथा 759 वाट का घरेलु लोड चलाते पाया गया। विद्युत चोरी के कारण संबंधितों को क्रमशः रूपया 36585,रूपया 27324, रूपया 46459 और रूपया 37142 का डिमांड नोट कुल रूपया 147510 जुर्माना के तौर पर जारी किया गया है। उक्त संबंध में कार्यपालन अभियंता पी०एन० सिंह ने बताया कि संबंधित प्रकरणों पर न्यायालयीन कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने बताया कि अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही जारी रहेगी। आम नागरिकों से अपील की है कि विद्युत् चोरी करने से बचें।