नक्सली संगठन की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने 03 माओवादी नक्सली सदस्य नारायणपुर पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण।

0
161

सैय्यद वली आज़ाद

सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों पर बढ़ते दबाव एवं शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादी संगठन को छोड़कर समाज के मुख्यधारा में सम्मिलित होने 03 नक्सली सदस्यों ने आज दिनांक- 26.06.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष बिना हथियार आत्म समर्पण किये है।

आत्मसर्पित करने वाले नक्सलियों की सक्रियता एवं कार्यक्षेत्र-
01- टोकड़ी उर्फ मंगली मण्डावी उम्र 21 वर्ष जाति माड़िया निवासी हितुल थाना ओरछा जिला नारायणपुर (सीसीएम देवजी उर्फ कुम्मा की कुक च्ड सदस्य)ः- आदेर जनताना सरकार अध्यक्ष पण्डरू ने वर्ष 2013-14 में मंगली को आदेर पंचायत मिलिषिया सदस्य के रूप में संगठन में शामिल किया। वर्ष 2017 में ओरछा एलओएस कमाण्डर दीपक ने आदेर एलओएस सदस्य के रूप में भर्ती किया जिसमें 04 महिना कार्य करने के पष्चात दीपक ने इसे सीसीएम देवजी उर्फ कुम्मा के पास छोड़ दिया। वर्ष 2018 में सीसीएम देवजी उर्फ कुम्मा ने इसे पार्टी सदस्य (च्ड) बनाकर 303 हथियार दिया। सीसीएम देवजी उर्फ कुम्मा के साथ रहकर उसके लिए खाना बनाना, उसके कपड़े धोना, संतरी ड्यूटी करना जैसे कार्य करती थी। तब से सीसीएम देवजी उर्फ कुम्मा के साथ नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी। नक्सली संगठन की विचारधारा से मोह भंग होने, चलने फिरने में परेषानी होने एवं पैरों में सूजन होने की बीमारी होने के कारण संगठन छोड़ने का विचार किया तथा नक्सली संगठन छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण की है।

02- लच्छु बेंजामी पिता स्व. गडरू बेंजामी उम्र 48 वर्ष, जाति माड़िया, निवासी आदवाड़ा थाना जांगला जिला बीजापुर इदेर जनताना सरकार सदस्य)ः- वर्ष 2010-11 में नक्सली कमाण्डर मनोज, रमेष एवं आदवाड़ा पंचायत इदेर जनताना सरकार अध्यक्ष सुखराम परसा ने इसे आदवाड़ा पंचायत इदेर जनताना सरकार सदस्य के रूप में शामिल किया तब से नक्सली संगठन के जनताना सरकार में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।

03- सीताराम फरसा पिता आयतु परसा, उम्र 25 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी आदवाड़ा, थाना जांगला जिला बीजापुर इदेर पंचायत जनताना सरकार सदस्य):- वर्ष 2015-16 में नक्सली कमाण्डर मनोज, रमेष एवं आदवाड़ा पंचायत इदेर जनताना सरकार अध्यक्ष सुखराम परसा ने इसे आदवाड़ा पंचायत इदेर जनताना सरकार सदस्य के रूप में शामिल किया तब से नक्सली संगठन के जनताना सरकार में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।

आत्मसर्पित नक्सली लच्छु बेंजामी एवं सीताराम परसा संगठन में कार्य करने के दौरान नक्सलियों के लिए भोजन की व्यवस्था करना, गांव मे अंजान व्यक्तियों के आने पर उनसे पूछताछ व उनकी निगरानी करना, नक्सली साहित्य एवं पोस्टर पाम्पलेट चिपकाना, ग्रामीणो को नक्सली मीटिंग में उपस्थित होने की सूचना देना, बाजारो से दैनिक उपयोग की सामग्री खरीद कर नक्सलियों तक पहुंचाना, नक्सलियोें के गांव में आने पर उनको सुरक्षा देना, क्षेत्र में पुलिस आने की सूचना देना, पुलिस पार्टी की रेकी करना, नक्सलियो के अस्थायी कैम्प मे संतरी डियूटी करना, गांव के चारो ओर दिन के समय पेट्रोलिंग करने जैसे कार्य कर संगठन में सक्रिय कार्य कर रहे थे। नक्सलियों की गलत नीतियों से असंतुष्ट होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर सामान्य जीवन यापन करने श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष आत्मसमर्पण किये है।

आत्मसर्पित नक्सलियों को विवरण:

क्र. नाम पता पद/धारित हथियार समर्पित हथियार घोषित ईनाम फोटो

01 टोकड़ी उर्फ मंगली पिता स्व0 धोबा मंडावी उम्र 21 वर्ष जाति माड़िया निवासी हितुल थाना ओरछा जिला नारायणपुर सीसीएम देवजी उर्फ कुम्मा की कुक (च्डद्ध – –

02 लच्छु बेंजामी पिता स्व. गडरू बेंजामी उम्र 48 वर्ष, जाति माड़िया, निवासी आदवाड़ा थाना जांगला जिला बीजापुर आदवाड़ा पंचायत इदेर जनताना सरकार सदस्य – –

03 सीताराम परसा पिता आयतु परसा, उम्र 25 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी आदवाड़ा, थाना जांगला जिला बीजापुर आदवाड़ा पंचायत इदेर जनताना सरकार सदस्य