किसानों के जमा पुंजी पर डाका, भाजपा नेताओं ने मौके पर किसानों अधिकारियो से लिया संज्ञान

0
154

बालोद – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक निपानी में किसानों के खाते से पैसों की धोखाधड़ी हुई है जिसकी शिकायत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष बालोद कृष्णकांत पवार व जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष तोमन साहू जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ,मंडल महामंत्री वीरेंद्र साहू, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय साहू, संतोष साहू , भाजपा कार्यकर्ता युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पार्थ साहू, कुलदीप यादव, मन्नू झोरी सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए l

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

अभी तक लगभग दो करोड़ की राशि की हेरा फेरी की पुष्टि हुई है किसानों के खाते की जांच की जा रही है जिसकी अनुमानित लागत 4 करोड से भी अधिक पहुंचने का अनुमान है |

भाजपा नेताओं ने बैंक के अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारी बालोद ,थानेदार की उपस्थिति में मामले को संज्ञान में लिया तथा जिला सीईओ व चेयरमैन से इस संबंध में जानकारी ली अनेकों किसानों से मिल व उनके खातों से हरित राशि को देखा फिक्स डिपॉजिट में जमा राशि को निकाल लिया गया है बहुत से किसानों की बड़ी राशि 30 लाख , 11लाख, 9 लाख सहित छोटी बडी अनेक राशियों का भी आहरण खाते से कर दिया गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg

बैंक के किसानों, उपभोक्ताओं की राशि अविलंब उनके खाते में वापसी हेतु भाजपा नेताओं ने मांग रखी जिस पर उच्च अधिकारियों ने 25 फरवरी को बैंक में उपस्थित होकर पूरी जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही का आश्वासन दिया |