सैय्यद वली आज़ाद
नारायणपुर जिले के नगरपालिका के महावीर मंदिर वार्ड क्र.08 के युवा पार्षद रोशन गोलछा ने अपना वादा पूरा करते हुए पांचवा कन्यादान स्वरूप अपने वार्ड की सौ. ममता नाग की शादी पर 11,000 रुपये का चेक, मास्क व सैनेटाईजर देकर वधु को दीर्घआयु एवं समृद्ध व खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही जिले में लागू धारा 144 व लाॅकडाऊन को मद्देनजर रखते हुए परिजनों को समझाईश व कोरोना संक्रमण के प्रति एहतियात बरतने को कहा व शासन द्वारा प्राप्त शादी के आदेश का पालन करने का दिशा निर्देश भी दिया|
इस दौरान कन्या के परिवार के सभी लोगो ने युवा पार्षद की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया और निरन्तर वार्डवासियों के छोटी से छोटी समस्याओ को दूर करने की पहल करने की भी तारीफ करते हुए कहा कि आप ने चुनाव के दौरान जो वादे हम वार्डवासियों से किये वो वादे पार्षद बनने के बाद से करते आ रहे है जो कि सभी पार्षदों के लिये एक मिशाल है ।
पार्षद रोशन गोलछा का कहना है कि नगरपालिका वार्ड पार्षद के चुनावी जन घोषणा पत्र अनुसार महावीर मंदिर वार्ड के प्रत्येक घर की बेटियों की शादी पर कन्यादान स्वरूप Rs 11000 देने का वादा किया था । जो पार्षद बनने के बाद वार्ड की पुत्री सौ का.ममता के विवाह पर उनके घर जाकर देने का अवसर मिला और विवाह में शामिल होकर विवाहित जीवन की शुभकामनाएं दी साथ ही उपस्थित सभी परिजनों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ|
मैं अपने वार्ड के लिए हमेशा तत्पर रहकर कुछ अलग और नया करने का सोच के साथ ही कार्य कर रहा हूं इसमें सभी वार्ड वासियों का भी आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है और आगे भी कार्य करते रहूंगा । मैने जिस सोच के साथ वार्ड पार्षद बनने की सोची थी उसे धीरे धीरे पूर्ण करने का प्रयास कर रहा हु।