बस्तर सांसद दीपक बैज बस्तर क्षेत्र के कोरोना मरीजों के लिए दिखे एक्शन मूड में कोरोना मरीजों के निवेदन पर SDM को तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देश

0
294

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के इस दौर में जहां लोग अपने घरों में रहकर अपनी तथा अपने परिजनों की सेहत की सलामती की कवायद में लगे हुए हैं ऐसे चुनौतीपूर्ण दौर में भी बस्तर से एक जनप्रतिनिधि ऐसा है जो लगातार कोविड-19 से जूझ रहे बस्तर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं #बस्तरसांसददीपकबैज की… जिनके लगातार किए जा रहे प्रयासों से बस्तर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के अलावा महारानी अस्पताल, कोविड-19 अस्पताल धरमपुरा तथा संभाग के अलग-अलग जिलों के अस्पतालों की व्यवस्थाएं लगातार दुरुस्त की जा रही है सांसद महोदय इन दिनों अपनी पूरी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 मरीजों की सेवा कार्य में लगे हुए हैं संभवतः बस्तर सांसद बस्तर क्षेत्र के ऐसे पहले जनप्रतिनिधि होंगे जिन्होंने अपना और अपनी टीम का नंबर सार्वजनिक कर पूरे संभाग भर के होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के अलावा अस्पतालों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है |

बस्तर सांसद के इन प्रयासों की सर्वत्र सराहना हो रही है तथा सांसद महोदय के पहल के बाद वैश्विक महामारी के इस चुनौतीपूर्ण दौर में कोविड-19 महामारी से जूझ रहे मरीजों के अंदर नव ऊर्जा का संचार हो रहा है तथा उनके अंदर अब इस महामारी से उभरने की उम्मीदें जाग उठी हैं सांसद महोदय ने एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आज ही कोविड-19 अस्पताल धरमपुरा के मरीजों और उनके परिजनों की मांग पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी अधिकारी जी.आर. मरकाम को अस्पताल की व्यवस्था सुधारने तथा किसी भी परिस्थिति में मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ऐसा कहकर आवश्यक कार्रवाई करने दिशा-निर्देश दिए… बस्तर सांसद के इन प्रयासों की क्षेत्र में लगातार चर्चा हो रही है तथा ऐसे ओजस्वी जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयास से क्षेत्र की जनता को पूर्ण विश्वास हो चला है कि बहुत जल्द ही बस्तर संभाग इस वैश्विक महामारी से उभर जाएगा।