मौनी बाबा बने बैठे हैं मुख्यमंत्री और शून्य हो गया है गृहमंत्री का दिमाग: दीपक बैज

0
29
  •  मौनी बाबा बने बैठे हैं मुख्यमंत्री और शून्य हो गया है गृहमंत्री का दिमाग: दीपक बैज

अर्जुन झा

जगदलपुर राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एकबार फिर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ अपराधों की आग में झुलस रहा है और मुख्यमंत्री मौनी बाबा बने हुए हैं तथा गृहमंत्री का दिमाग शून्य हो गया है। ऎसी नकारा और निकम्मी सरकार हमने पहले कभी नहीं देखी थी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि भाजपा के राज में छत्तीसगढ़ में कहीं भी इंसान सुरक्षित नहीं रह गया है। यहां बेलगाम अपराधियों का राज चल रहा है। रायपुर जेल परिसर में हुई फायरिंग प्रदेश में अपराधियों के बढ़े हुए हौसले का बड़ा उदाहरण है। बैज ने सवाल किया है कि जब जेल परिसर ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कितनी सुरक्षित होगी? पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का कोई भी कोना अब सुरक्षित नहीं रह गया है। जबसे यहां भाजपा की सरकार बनी है तभी से अपराधों का ग्राफ आसमान की बुलंदियों को छूने लगा है। छोटे मोटे अपराध तो राज्य की हर गली में हो ही रहे हैं, चाकूबाजी गाजर मूली काटने जैसी बात हो गई है।हत्या, लूट, बलात्कार, गैंगरेप, गोलीबारी जैसे संगीन अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। राज्य के किसी न किसी हिस्से से ऐसे संगीन अपराधों की खबरें अमूमन रोज सामने आ रही हैं। राज्य में पुलिस के जवान और उनके परिजन तक सुरक्षित नहीं रह गए हैं। यहां एक पुलिस कर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी जाती है, गुस्साई जनता की भीड़ पुलिस कर्मियों और अफसरों तक पर हमला कर देती है। वहीं दूसरी ओर पुलिस कस्टडी में निरीह ग्रामीण को मार डाला जाता है। ऐसे में राज्य की जनता अपनी सुरक्षा की उम्मीद भला किससे कर सकती है? दीपक बैज ने कहा है कि गलियों तथा सड़कों पर अपराधी मार डालते हैं और फरियाद करने थाने जाओ तो पुलिस वाले मार डालते हैं या फिर मार मार कर अधमरा कर देते हैं। दीपक बैज ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार से कानून व्यवस्था सम्हल नहीं पा रही है। यहां बेलगाम अपराधियों का राज चल रहा है। दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराधों की आग में बुरी तरह झुलस रहा है और मुख्यमंत्री कानों में रुई डाले, आंखों में पट्टी बांधे एवं मौन व्रत धारण करके बैठे हुए हैं और गृहमंत्री का दिमाग पूरी तरह शून्य एवं संवेदनाहीन हो चला है। भाजपा नेताओं द्वारा छत्तीसगढ़ में हो रहे अपराधों को कांग्रेस प्रायोजित बताए जाने के सवाल पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह अपनी सरकार की नाकामी छुपाने का भाजपाई उपक्रम है।को बर्खास्त कर यहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग फिर दोहराई है।