भानपुरी – बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने बस्तर विकास खंड के ग्राम बोदरा में दो सफ्ताह चल रही एम .जी .क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के समापन कार्यक्रम कहा। फाईनल मुकाबला पाथरी विरुद्ध कुम्हली बीच खेला,जिसमें कुम्हली ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए,2022 की चेम्पियन टीम बनी। इस प्रतियोगिता में विकास खंड बस्तर व लोहंडीगुड़ा के 32 टीम ने भाग लिया था,ईनाम राशि सहित ट्राफी मुख्य अतिथि वेदवती कश्यप व उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया।
संबोधित करते हुए मुख्य जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने कहा कि बस्तर संभाग के सभी खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय मैच में भी आप लोगों को खेलना है,बस्तर संभाग को भी खेल के क्षेत्र में उच्च शिखर पर पहुंचना है।देश मे खेल जगत में बस्तर के कीर्तिमान स्थापित करना है इस प्रकार से आप सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाना निखारना है। आज इस क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान बोदरा गढ़ में स्थापित भगवान विष्णु एवं महादेव का दर्शन किये,साथ ही कहा कि भविष्य में ये महाराजा जमाने की मंदिर बड़ा ही मनमोहक एवं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में स्थापित होगा।
समिति को अतिथि सदस्यों ने मिलकर 16000/- किया नगद सहायता
टूर्नामेंट के आर्थिक मदद की मांग पर समिति को अतिथियों ने नगद 16000/- की सहायता राशि दिया
क्रिकेट समापन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्षता मनीराम कश्यप जिला पंचायत उपाध्यक्ष बस्तर,विशेष अतिथि निर्देश दीवान ,जिला पंचायत सदस्य, टिकेश्वरी मंडावी जनपद पंचायत अध्यक्ष बस्तर, मोहन मौर्य उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बस्तर, बिताय बघेल जनपद सदस्य,श्री सुनील कश्यप , संपत बघेल , कचरू राम कश्यप , जागेश्वर ठाकुर ,खुटी ठाकुर, जयसिंह ठाकुर , सुखमन यादव, हरीश कश्यप, राजमन कश्यप, पनकु कश्यप, बलि बघेल , फाल्गुनी पटेल ,कृष्णा पटेल , ग्राम पुजारी ,पटेल ,गांव की महिला – पुरूष, आयोजन कमेटी एवं सदस्यगण, दोनों टीम के खिलाड़ी रहे।