फिर भड़की नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण की चिंगारी, प्रदर्शन शुरू

0
406
  • जय झाड़ेश्वर परिवहन संघ और अन्य संगठन उतर आए हैं सड़क पर 

जगदलपुर नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के कथित प्रयासों के विरोध में नगरनार इस्पात संयंत्र के सामने फिर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है।

ज्ञात हो कि नगरनार इस्पात संयंत्र के कथित निजीकरण को लेकर गाहे बगाहे मीडिया में खबरें आती रहती हैं। यह सिलसिला दो तीन साल से जारी है लेकिन आज तक न तो निजीकरण की पुष्टि हो सकी है और न ही इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से कोई जवाब आया है। पिछले दिन फिर एक अखबार में खबर छपी थी कि नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के प्रयास तेज हो गए हैं। इसके बाद फिर से आंदोलन का सिलसिला शुरू हो गया है।

नगरनार प्लांट से जुड़े कर्मचारी, व्यापारी संगठनों के साथ ही अन्य संगठन ने संयंत्र के निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। जय झाड़ेश्वर परिवहन संघ भी धरना प्रदर्शन में कूद गया है। स्टील प्लांट के सामने मैदान पर पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जय झाड़ेश्वर परिवहन संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यह बस्तर का इकलौता इस्पात संयंत्र है। इसकी स्थापना के लिए हमारे आदिवासी भाइयों ने अपनी कीमती उपजाऊ जमीन दी है। अभी तक कई भूमि प्रभावितों के परिवारों के सदस्यों को संयंत्र में नौकरी नहीं मिल पाई है। संघ के सभी सदस्य भी भूमि प्रभावित हैं। संयंत्र प्रबंधन द्वारा संघ को माल परिवहन का पर्याप्त काम नहीं दिया जा रहा है। संयंत्र के निजीकरण से स्थिति और बिगड़ सकती है।