ग्रामीण बैंक ने शुरू की डिजिटल भुगतान सुविधा

0
60

जगदलपुर प्राइवेट बैंक की तरह छग ग्रामीण बैंक भी अपने ग्राहकों को नई सुविधा देने जा रहा है। इसी क्रम में बैंक ने अब ग्राहकों के लिए क्यू आर कोड की सुविधा शुरू की है। जिसका फायदा आने वाले दिनों में बैंक के करीब दो लाख से अधिक ग्राहकों को मिलेगा।

बैंक के अधिकारी राहुल राव ने बताया कि यह नई सेवा भीम एप, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम सहित सभी प्रमुख यूपीआई एप्स के माध्यम से भुगतान की सुविधा देगी। अब ग्राहक नकद लेन-देन की परेशानी से बचते हुए तेज, सुरक्षित और केशलैस तरीके से भुगतान कर सकते हैं। यह पहल डिजीटल इंडिया को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र में केशलैस लेन-देन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है। ग्राहक अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक भुगतानों को आसानी से बैंक शाखा पर उपलब्ध क्यू आर कोड के माध्यम से कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की यह पहल डिजिटल भुगतान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्राहकों को अधिक सुविधा और पारदर्शिता मिलेगी। गौरतलब है कि कुछ सरकारी और प्राइवेट बैंक ही अपने कामर्शियल कस्टमर्स को यह सुविधा दे रहे थे। लेकिन अब ग्रामीण बैंक के द्वारा यह सुविधा शुरू होने से बस्तर संभाग के जिस भी जिले में इस बैंक के ग्राहक हैं वे बिना किसी परेशानी के अपने कारोबार में इस क्यू आर कोड का उपयोग कर फायादा ले सकेंगे। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ सालों से 99 फीसदी से ज्यादा कारोबारियों द्वारा इस क्यू आर कोड का उपयोग किया जा रहा है।