- जवानों के हौसले के आगे पस्त पड़ गए माओवादी
- बस्तर के बीजापुर में 50 नक्सलियों का समर्पण
अर्जुन झा-
जगदलपुर बस्तर संभाग में जवानों के हाई जोश ने नक्सलियों के हौसले पस्त पड़ गए हैं। मुठभेड़ों में लगातार बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं। एक दिन पहले ही बस्तर के
सुकमा जिले में एनकाउंटर में 17 नक्सली हलाक कर दिए गए थे। इसके पहले बीजापुर जिले में भी दर्जन भर नक्सली मारे गए थे। संभाग में प्रायः हर दूसरे दिन एनकाउंटर में नक्सली मारे जा रहे हैं। आलम यह है कि दहशत फैलाने वाले नक्सली अब खुद दहशत के साये में जी रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आज 30 मार्च को सुबह सुबह 50 नक्सली आत्मसमर्पण करने बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए।
इन नक्सलियों सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ जितेंद्र कुमार यादव, कमांडेंट वीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार राही, अमित कुमार, विक्रम सिंह, सरकार राजा रमन, कुमार मनीष, आनंद कुमार, चंदम बॉबी सिंह, अमित कुमार चौधरी, अमित कुमार, संतोष कुमार मल्ल, नरेश पवार, भूषण सिंह बिस्ट, अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स यूलैँडन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम कामड़े, एसडीओपी तिलेश्वर यादव, डीएसपी डीआरजी श्विनीत साहू, सुदीप सरकार, और चंद्रहास के समक्ष आत्म समर्पण किया।
इन्होंने किया है सरेंडर
आत्मसमर्पित नक्सलियों में रवींद्र कारम पिता नरसिंग राव 19 वर्ष निवासी पोलमपल्ली थाना बासागुड़ा, ईनामी 8 लाख, रोनी परसिक पिता फागू 22 वर्ष निवासी कुरूष पटेलपारा थाना गंगालूर, ईनामी 8 लाख, राकेश कड़ती उर्फ राजू पिता रामा 30 वर्ष निवासी बेचापाल कड़तीपारा थाना मिरतुर, ईनामी 8 लाख, कोपे लेकाम पति राकेश कड़ती 24 वर्ष निवासी छोटे तुंगाली थाना जांगला ईनामी 8 लाख, शांति ताती उर्फ कल्पना पिता सोनू ताती 22 वर्ष निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर ईनामी 8 लाख, सोनू हेमला पिता बुधरू 20 वर्ष निवासी सावनार गुंडापारा थाना गंगालूर ईनामी 8 लाख, भीमा ओयाम उर्फ जीवन पिता मंगू 36 वर्ष निवासी चुटवाही मंजारपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर ईनामी 5 लाख, पायकी हपका उर्फ सुकाई पिता सोमलू हपका 30 वर्ष निवासी काकेकोरमा स्कूलपारा थाना बीजापुर ईनामी 5 लाख, सोनू ताती पिता चिन्ना 28 वर्ष निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर ईनामी 5 लाख, पोज्जा ताती उर्फ दिवाकर पिता सोमलू 32 वर्ष निवासी कोरसागुड़ा स्कूलपारा थाना बासागुड़ा ईनामी 1 लाख, नानी माड़वी पिता सुक्कू 35 वर्ष निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर ईनामी 1 लाख, बुधराम पदम उर्फ डोरा पिता सुक्कू 28 वर्ष निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर ईनामी 1 लाख, पायकी पोटाम पिता स्व. लक्खू 38 वर्ष निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, ईनामी 1 लाख, आयतू पोटाम पिता मंगडू पोटाम उर्फ कुहके 45 वर्ष निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर ईनामी 1 लाख, आयतू कुरसम उर्फ इस्ता पिता लक्खू कुरसम 45 वर्ष निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर, लच्छू कुरसम उर्फ टक्का पिता सुक्कू 30 वर्ष निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर,
लक्ष्मण पदम उर्फ गोपी पिता सुक्कू 19 वर्ष निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर, लच्छू हेमला उर्फ रवि पिता सोमा45 वर्ष निवासी सावनार मुकापारा, लच्छू हेमला उर्फ बर्रे पिता आयतू हेमला 23 वर्ष निवासी सावनार पटेलपारा, सन्नू पुनेम पिता सोमलू 30 वर्ष निवासी सावनार मुकापारा, सुदरू कुरसम पिता लक्खू 28 वर्ष सावनार पटेलपारा, सन्नू ताती उर्फ कोल्ला पिता सुक्कू 29 वर्ष कोरचोली नदीपारा गंगालूर, रैनू पोटाम उर्फ डुम्मा पिता लक्खू पोटाम 22 वर्ष कोरचोली नदीपारा, सुखराम पोटाम उर्फ बालैया पिता बुधरू पोटाम 32 वर्ष कोरचोली पटेलपारा, सन्नू पदम उर्फ श्याम सन्नू पिता पांडू 30 वर्ष कोरचोली गायतापारा, लक्ष्मण पुनेम उर्फ ओडेस पिता आयतू 30 वर्ष कोरचोली गायतापारा, आयतू पोटाम उर्फ कायदा पिता सुकलू पोटाम 25 वर्ष कोरचोली गायतापारा, लक्ष्मण पोटाम उर्फ मुरा पिता दुला पोटाम 44 वर्ष कोरचोली गायतापारा, पाकलू पोटाम उर्फ डोम्मी पिता पांडू 35 वर्ष कोरचोली नदीपारा, सन्नू कारम उर्फ डेंगा पिता बोज्जा कारम 35 वर्ष कोरचोली नदीपारा, सुखराम पोटाम उर्फ पितूर पिता पीडू 35 वर्ष कोरचोली गायतापारा, बदरू पुनेम उर्फ छोटू पिता लच्छू 22 वर्ष कोरचोली नदीपारा, मंगू पुनेम पिता सन्नू पुनेम 25 वर्ष कोरचोली नदीपारा, छोटी पोटाम पिता सोनू 21 वर्ष कोरचोली पटेलपारा, मंगी ताती पिता सुक्कू 27 वर्ष कोरचोली नदीपारा, सोमू पोटाम पिता बुधरू 30 वर्ष कोरचोली नदीपारा, लक्खी पोटाम पिता स्व. सुक्कू पोटाम 28 वर्ष कोरचोली पटेलपारा, सुक्की पोटाम पिता पांडू 30 वर्ष कोरचोली पटेलपारा, मंगू पोटाम पिता लक्खू पोटाम 42 वर्ष कोरचोली गायतापारा, लक्ष्मण ओयाम उर्फ मांझी पिता मंगलू ओयाम 40 वर्ष तोड़का मासापारा, नारायण गटपल्ली पिता वेंकट 32 गुंजेपर्ती स्कूल पारा, पंकज मड़कम पिता बुच्चा 29 वर्ष गुंजेपर्ती स्कूलपारा, हुंगा ताती पिता कामा 26 वर्ष गुंजेपर्ती रेंगापारा थाना उसूर, बुधरा मड़कम पिता आयतु 33 वर्ष गुंजेपर्ती रेंगापारा थाना उसूर, देवा माड़वी उर्फ अतुल पिता हुंगा 24 वर्ष गुंजेपर्ती रेंगापारा थाना उसूर लक्ष्मैया पोड़ियाम पिता बुच्चा 39 वर्ष गुंजेपर्ती स्कूलपारा उसूर, लक्ष्मण परसिक पिता बुधरू 24 वर्ष कुरूष, बुधू हेमला पिता स्व. मासा हेमला 53 वर्ष सावनार गुंडापारा, सुदरू पदम पिता लच्छू 26 वर्ष सावनार मुकापारा और बुधराम कड़िया पिता चिन्ना कड़िया 38 वर्ष सावनार मुकापारा शामिल हैं।
लौट आएं मुख्यधारा में: एसपी
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की है कि वे सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत हर नक्सली को 25 हजार रूपए की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।