कोसारटेड़ा बांध से पानी छोड़ने की मांग, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

0
11
  •  चिंतित किसान पहुंचे पूर्व विधायक चंदन कश्यप और एसडीओ के पास 

जगदलपुर कोसारटेंडा बांध से सिंचाई पानी न मिलने के कारण 500 हेक्टेयर रकबे में लगी मक्के की फसल पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। चिंतित किसान आज नारायणपुर के पूर्व विधायक चंदन कश्यप के निवास पर पहुंचे और बांध से पानी छोड़वाने की गुहार लगाई।

ग्राम मुंडागुड़ा, कुम्हली, फाफनी, मूरकुची, फ़रसागुडा, केशरपाल, सोरगांव, भानपुरी, नाहारनी, बालीगुड़ा आदि ग्रामों के किसानों की पीड़ा सुनकर विधायक चंदन कश्यप ने भानपुरी एसडीओ को फोन कर निवास कार्यालय बुलाया और किसानों से बातचीत कराकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान लक्ष्मण यादव ने बताया कि कोसारटेंडा जलाशय के अंतर्गत अंतर्गत आने वाली विभिन्न पंचायतों के किसानों ने लगभग 500 हेक्टेयर रकबे में इस साल रबी की फसल में मक्का की खेती की है। कोसारटेंडा जलाशय से अचानक पानी बंद कर देने के कारण फसल मरने की कगार पर है। किसान नीलधर कश्यप ने भी कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हमारे क्षेत्रीय विधायक जल संसाधन विभाग के मंत्री होने के नाते भी कई बार उनके कार्यालय गए लेकिन न हम किसानों को आश्वासन मिला न ही समस्या का समाधान हुआ। इसीलिए सभी किसान पूर्व विधायक चंदन कश्यप के पास समस्या लेकर पहुंचे थे।चंदन कश्यप ने समस्या को सुना और तत्काल बस्तर कलेक्टर से फोन पर बातचीत कराकर आश्वासन देते हुए कहा कि मेरे से किसानों की समस्या को दूर करने में जो भी सहायता होगी उसे करूंगा। किसान पूरन यादव ने कहा कि अगर कोसारटेंडा जलाशय से पानी नहीं छोड़ा गया तो सभी किसान मिलकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करेंगे।