आरएसएस के टारगेट पर बस्तर के सांसद बैज, नक्सलियों से तुलना करने पर है नाराज, मुख्यमंत्री से ज्यादा कार्यकर्ता दीपक पर हमलावर

0
604

जगदलपुर।बस्तर सांसद दीपक बैज इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के टारगेट पर हैं क्योंकि परोक्ष रूप पर सांसद बैज ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना माओवादियों से की थी और इसके बाद से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बैज की गलतियों को ढूंढ कर महिमामंडन कर रहा है जिस से सांसद की छवि धूमिल हो रही है। ज्ञात हो कि चित्रकूट रेस्ट हाउस में असम से कुछ लोग आए थे और कथित तौर पर उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शह पर ठहराया गया था किंतु सांसद की इसमें क्या भूमिका रही वह तो वही जाने किंतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता से लेकर कार्यकर्ता सांसद दीपक बैज को टारगेट बना रहे हैं ‌। कथित तौर पर

बोडोलैंड पीपुल्स पार्टी के विधायक प्रत्याशी शराबखोरी करते हुए कैमरे में कैद हो गए इसके बाद से कांग्रेस_ भाजपा की राजनीति चरम पर है और सांसद दीपक बैज के खिलाफ सोशल मीडिया में जमकर भड़ास निकाली जा रही है। सुनियोजित तरीके से स्वयंसेवक संघ सांसद को अपने घेरे में ले रही है जिससे बस्तर संभाग में उनकी छवि धूमिल हो। वनवासी आश्रम व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कुछ कार्यकर्ता बार-बार इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं जिससे यह मामला दीपक बैज के लिए गले की फांस बनता जा रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

प्रतिनिधि के श्वसुर की भुमिका संदिग्ध
गलियारों में चर्चा है कि सांसद दीपक बैज के प्रतिनिधि अनुराग महतो के श्वसुर कुकरेले भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है तथा उनकी जनपद पंचायत में अच्छी पैठ है। वहां से ही यह खबर लीक हुई कि आसाम से कुछ लोग चित्रकोट में ठहरें है और यह बात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप को पल-पल की सूचना वहां से दी गई जिसके बाद भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने इसमें हाय तौबा ज्यादा मचाया। इन दिनों प्रवक्ता कश्यप शांत है किंतु इस मुद्दे पर सांसद दीपक बैज को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टारगेट कर रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg