रायपुर – प्रदेश में जिस प्रकार कोरोना के आंकड़े निकलकर सामने आ रहे है हर इन्सान भयभीत हो रहा है उन्हें नहीं पता कि वे कब संक्रमित हो जायेगे | कोरोना जब आज से एक साल पहले जब आया था उस समय इतना खौफ नहीं था जितना आज है | कोरोना के दुसरे चरण में संक्रमितों के साथ साथ मौतों की संख्या में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है | कुछ जिलों में तो कोरोना टेस्टिंग कीट ही नहीं मिल पा रहे है जिससे यह पता नहीं लगा पा रहे है कि कौन संक्रमित है और कौन नहीं, इसे लेकर लोग इतने ज्यादा डरे सहमे है कि सामान्य शारीरिक तकलीफ होने के बावजूद उन्हें यह आभास हो रहा है कि कहीं वह भी तो कोरोना संक्रमित हो गए है | कोरोना संक्रमण से ज्यादा लोगों के मन में इस महामारी का डर बैठ गया है | वहीँ कुछ लोग आज भी इसे सामान्य मान लेने कि गलती कर रहे है | प्रशासन द्वारा बार बार चेतावनी दी जा रही है लॉकडाउन बढाया जा रहा है और सन्देश दिया जा रहा है कि घरों पर रहे सुरक्षित रहे और जब जरुरत हो तभी घर से बाहर निकले |
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 17 अप्रेल 2021 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े इस प्रकार है –
इन जिलों में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रहा
रायपुर जिले में 3603, दुर्ग में 1887, राजनांदगांव में 911, बिलासपुर में 1309, कोरबा में 1064 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है |
मौतों का सिलसिला लगातार जारी
रायपुर में 73 , दुर्ग में 19, बालोद में 10