दल्लीराजहरा – डौंडी ब्लॉक में 3-4 दिनों से लगातार आ रही टेस्टिंग कीट अनुपलब्धता के कारण कोरोना संक्रमितों कि पहचान नहीं हो पा रही है | टेस्टिंग कीट कि अनुपलब्धता से कोरोना संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है और साथ इससे मरीज भी खासे परेशान हो रहे है | उक्त कीट हेतु स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कि गई थी इसके आधार उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द एंटीजन टेस्टिंग कीट की समस्या का निराकरण किया जायेगा | एंटीजन टेस्टिंग कीट की समस्या पुरे बालोद जिले में देखी जा रही है |
बालोद जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे द्वारा लॉक डाउन में सब्जी एवं फल विक्रेताओं को छुट देते हुए 26 अप्रेल प्रातः 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है |
आज दल्लीराजहरा से 08 कोरोना संक्रमितों कि पुष्टि हुई
वार्ड क्र 04 से 02
वार्ड क्र 05 से 01
वार्ड क्र 07 से 02
वार्ड क्र 21 से 01
वार्ड क्र 22 से 01
अन्य वार्ड से 01
|| विशेष अनुरोध – सिटी मीडिया नगर के समस्त नागरिकों एवं पाठकों से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का सदैव उपयोग करें और फिर से कोविड को महामारी का रूप न लेने दे ||