दल्लीराजहरा :- भारत में प्रचलित परंपरागत ट्रेड युनियन आंदोलन को एक नये क्रांतिकारी परिवर्तनकारी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक आंदोलन की दिशा देने भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी ट्रेड युनियन नेता शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी के शहादत दिवस पर उनके द्वारा स्थापित छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, महिला मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ युवा बेरोजगार संघ ने “मजदूर-किसान एकता संकल्प दिवस” के रुप में दल्ली राजहरा में मनाया गया।
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कॉमरेड जनक लाल ठाकुर के नेतृत्व में १८ सितंबर कॉमरेड नियोगी जी के जयंती दिवस से गांव-गांव में किसानो ने बैठके आयोजित कर कॉमरेड नियोगी जी के संघर्ष और निर्माण के राजनीतिक दर्शन के आधार पर किसानो और मजदूरों को संगठित कर केन्द्र व राज्य सरकार के किसान मजदूर विरोधी नीतियों व कानुनो का पुरजोर विरोध करते हुए विश्वनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने आने वाले दिनो में संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया।
छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष कॉमरेड सोमनाथ उईके जी के नेतृत्व में नियोगी जी के जयंती दिवस से युनियन कार्यलय में प्रत्येक दिन “शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी विचार गोष्ठी” का आयोजन कर युवाओ को नियोगी जी के क्रांतिकारी विचारो, कार्यो, संघर्ष और निर्माण के उनके राजनीतिक दर्शन व कुर्बानी के इतिहास से परिचय कराने कार्यशाला का आयोजन किया गया।
शहीद अस्पताल के मुख्य चिकत्सक डॉ. शैबाल जाना जी के नेतृत्व में मोर्चा के सांस्कृतिक विभाग “नवा अंजोर” के लोक कलाकारो के साथ गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दल्लीराजहरा के विभिन्न वार्डो में “ मेंहनतकशो के स्वास्थ्य के लिए मेंहनतकशो का अपना स्वास्थ्य कार्यक्रम” के तहत् स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया इस दौरान डायरिया, डेंगू, मलेरिया, टीबी जैसे रोगो से बचाव व इलाज का संदेश दिया गया।
शहादत दिवस २८ सितंबर को सुबह ३ बजकर ४५ मिनट पर जिस समय नियोगी जी की गोली मारकर हत्या की गई थी ठीक उसी समय दल्ली राजहरा स्थित शहीद स्मारक में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, छत्तीसगढ़ महिला मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ युवा बेरोजगार संघ के प्रमुख पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओं के द्वारा संघर्ष और निर्माण के प्रतिक क्रांति का मशाल जलाकर शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी को क्रांतिकारी इंकलाबी लाल सलामी दी गई।
दोपहर १:३० बजे भारत भर के विभिन्न अंचलो से दल्लीराजहरा आये हुए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं, शहीद नियोगी जी के विचारो को मानने वालो द्वारा कॉमरेड जनक लाल ठाकुर, कॉमरेड सोमनाथ उईके व प्रमुख पदाधिकारीयों के नेतृत्व में युनियन आफिस शहीद चौक से रैली निकाली गई। रैली दल्ली राजहरा के प्रमुख मार्गो से होते हुए राजहरा माइंस आफिस चौक पर आमसभा के रुप में परिवर्तित हुई इस दौरान शहीद विरनारायण सिंह चौक पर व नये बस स्टैंड शहीद शंकर गुहा चौक पर दोनो महापुरुषों के आदमकद मुर्तियां पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दि गई। रैली के दौरान कॉमरेड नियोगी जुग-जुग जियो, कॉमरेड नियोगी लाल सलाम के नारो से पुरा नगर गुंज उठा। शहादत दिवस पर युनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा सप्ताह भर पहले से पुरे नगर को लाल हरा झंडे, बैनर, फ्लेक्स और तोरण लगाकर अभूतपूर्व रूप से सजाया गया था।
कल शहादत दिवस पर दोपहर ०१:०९ बजे डौण्डीलोहा की विधायक व पूर्व मंत्री महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमति अनिला भेड़िया जी का आगमन युनियन आफिस में हुआ वे शहीद कॉम्रेड शंकर गुहा नियोगी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची थी जिनका युनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के स्वागत कर उन्हे ससम्मान शहीद स्मारक ले जाया गया जहां पर उन्होने शहीद शंकर गुहा नियोगी जी के समाधी पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।
आमसभा को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कॉमरेड जनक लाल ठाकुर, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष कॉमरेड सोमनाथ उईके, कामरेड सुरेन्द्र साहू, कामरेड शैलेश बमबोड़े, किसान नेता तेजराम विद्रोही, प्रेमनारायण वर्मा, बसंत साहू, रूद्र नारायण सिन्हा राजनांदगांव, सुकलाल साहू रायपुर, बंशी लाल साहू भिलाई, सांवरा यादव, बिसहत चन्द्राकार जागरूक नागरिक मंच, डाक्टर शैबाल जाना अधिक्षक शहीद अस्पताल, नवाब जिलानी, किसान नेता गैंदसिंह ठाकुर, मजदूर नेता कामरेड राजेन्द्र बेहरा एटक, मजदूर नेता ज्ञानेंद्र सिंह सीटू, नीता कमल रामटेके बौद्ध समाज, घसनिन बाई महिला मुक्ति मोर्चा, परदेशी राम, बिहारी लाल ठाकुर,मुरारी लाल गुरुर, हेमंत कांडे बौद्ध महासभा ने अपने विचार प्रकट किया। मंच संचालन छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के महामंत्री कॉमरेड रामचरण नेताम द्वारा किया गया।