Breaking News दल्ली यंत्रीकृत खदान में हुई ठेका श्रमिक की मौत ।

0
1960

दल्लीराजहरा – दल्ली माइंस डीजल पंप के पास इलेक्ट्रिकल पोल टूट जाने से गिरकर हुई एक ठेका श्रमिक साथी की दुखद मौत, ठेका श्रमिक अति राम उम्र 35 अरमुरकसा निवासी,

इलेक्ट्रिकल पोल टूट जाने से

ठेकेदार मुन्दर इलेक्ट्रिकल्स भिलाई में पदस्थ था । अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के दौरान मौत हुई | CGM तपन सूत्रधार सहित समस्त यूनियन के पदाधिकारी, अधिकारी ,कर्मचारी बीएसपी अस्पताल पहुंचे।

राजहरा थाना क्षेत्र की घटना। बीएसपी प्रबधंन की लापरवाही बताया | जन मुक्ति मोर्चा तत्काल परिजन को मुआवजा व बीएसपी नौकरी की मांग की गई |