- दरभा ब्लॉक में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन
लोहंडीगुड़ा हेल्थ एंड वैलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दरभा ब्लॉक की अंतिम बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोटिवेशनल ट्रेनर एवं करियर गाइड सुमन कार्तिक ने हेल्थ एंड वैलनेस के बारे में टिप्स दिए।
सुमन कार्तिक ने बताया कि 14 अप्रैल 2018 को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बीजापुर जिला के भैरमगढ़ के जंगल ग्राम पंचायत से हुआ था। सुमन कार्तिक ने इसके उद्देश्य और मोटिवेशनल ट्रेनिंग से जीवन जीवन में आए बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में हमारा शरीर, हमारी सोच कितने महत्वपूर्ण हैं और इन्हें कब किस परिस्थिति में किस प्रकार उपयोग करना चाहिए हमें कहां सोच को कहां, कैसे और किस प्रकार संभालना चाहिए, सोच हमारे जीवन में किस प्रकार काम करती है इन सारी चीजों के बारे में बहुत ही सामान्य और क्षेत्रीय भाषा बोली में उदाहरण सहित समझाया। यहां प्रशिक्षक ने शिक्षक -शिक्षकाओं को यह प्रेरक प्रशिक्षण दिया।मोटिवेशनल ट्रेनर सुमन कार्तिक कई सालों से बस्तर क्षेत्र में सभी स्कूल कॉलेजों और अन्य संस्थाओं में निशुल्क मोटिवेशनल ट्रेनिंग देते आ रहे हैं। अब तक 6 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं, बिजनेसमैन और अन्य लोगों को यह प्रशिक्षण संभाग में दे चुके हैं। जहां पर सोच को प्राथमिकता ज्यादा देकर और सोच के बारे में प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है। सुमन कार्तिक का मानना यह है बस्तर संभाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, परंतु अधिकतर लोगों की सोच सही दिशा में नहीं है और जो सोच रखना चाहिए, किस चीज को किस समय काम में लेना चाहिए, उसकी कमी है। इस बारे में वेबखूबी बहुत बारीकी से बता रहे हैं। जिसका परिणाम क्षेत्र के जो भी व्यक्ति, शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण ले रहे हैं, उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है। यहां पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया कि शेड्यूल प्रशिक्षण के अलावा इस प्रकार का प्रशिक्षण भी अगर हमें बार- बार दिया जाए या साल में एक दो बार भी कम से काम तो अपने काम में हमारी रुचि बढ़ेगी और हमारे दिलो दिमाग में एनर्जी बनी रहेगी। कुछ नया मिलता है जिससे हमें अपने जीवन में भी लागू करने के लिए नई चीज़ सीखने के लिए मिला है। जिन बच्चों को हम पढ़ा रहे हैं, उन बच्चों को भी हम नई चीज़ सिखाने के लिए पूरी ऊर्जा लगाएंगे। उन्होंने सुमन कार्तिक से ऐसा प्रशिक्षण सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए आयोजित करने का आग्रह किया, ताकि शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार सुधार निश्चित हो सके। शिक्षक मास्टर ट्रेनर शहनाज खान ने बताया कि सुमन कार्तिक ने छोटी छोटी कहानी और क्षेत्रीय बोली से उदाहरण देकर हर बात को बिल्कुल दिमाग मे बिठा देते हैं। प्रियंका नितिन सिंह ने कहा कि जीवन जीने की कला जो सुमन कार्तिक ने बताई है, वह काबिले तारीफ है। सीधे ओर सरल तरीके से समझ मे आ जाता है। शिक्षक नीलूराम कश्यप ने बताया कि मेरे जीवन मे ध्यान, ज्ञान, धन का फार्मूला बहुत काम करेगा ओर अब मैं उन बातों को फॉलो करने का अभ्यास करुंगा जो सुमन कार्तिक से सीखी है। सभी शिक्षकों ने ब्लाक बीपीएम राजेंद्र नेताम को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस प्रकार का मोटिवेशनल ट्रेनिंग सुमन कार्तिक से दिलवाई। सभी का कहना था कि ऐसी ट्रेनिंग होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर पारस यदु, शहनाज खान, प्रियंका नितिन सिंह, शिवराम कश्यप, रजनी वर्मा एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।