करपावंड स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे मनाया गया वार्षिक उत्सव

0
134

बस्तर – करपावंड स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगां रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ द्धितीय शाला वार्षिक उत्सव मनाया गया । इस. क्षेत्र गरीब बच्चों के अंग्रेज़ी माध्यम के पढने की ललक को देखकर छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया गया है और निश्चित रूप से इसका लाभ भी गरीब छात्रों को मिल रहा है । पहले समपन्न वर्ग के बच्चे ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे मोटे रकम देकर पढा़ते थे । अब सरकारी अंग्रेजी स्कूल खुलने से सभी वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं ।

और ऐसा कार्यक्रम से गरीब वर्ग के छात्रों को भी देखकर प्रभाव पढ़ेगा । कार्यक्रम में अंग्रेजी भाषण के साथ अंग्रेजी के कुछ गीत गाने भी छात्रों ने प्रस्तुत किया । इससे ऐसा लगता है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी अंग्रेजी बोलना सीखेंगे ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शामोराम कश्यप एवं सदनराम दास ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्या अर्पण के साथ हुआ । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पंजाबी गीत छत्तीसगढ़ी नृत्य हल्बी नृत्य उड़िया नृत्य ने सभी का मनोरंजन किया । इस शाला वार्षिक उत्सव में छात्रों के पालक भी उपस्थित हुए ग्राम पंचायत करपावंड के गणमान्य लोगों ने भी पहली बार आनन्द लिया । इस अवसर पर संस्था के उप प्राचार्य अर्चना कश्यप .हिंदी माध्यम कविता साहु अंग्रेजी माध्यम हेडमास्टर रश्मि त्रिपाठी , नैना साव , एम एस भारती शोभावती बघेल , समस्त हिन्दी अंग्रेज़ी माध्यम स्टाफ दोनों माध्यम के शिक्षक कर्मचारी छात्र / छत्राएं उपस्थित थे ।