अयोध्या में राममंदिर निर्माण का सपना हुआ साकार : सोमेश साहू

0
1160

दल्लीराजहरा : बुधवार 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या मे रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के साथ ही मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ हो गया। पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व  मे भारी उत्साह और खुशी का माहौल है ।मुझे याद है जब 1992 मे पूरे देश से कारसेवकों के रूप मे गांव गांव से लोग अयोध्या गए थे। स्थानीय प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई किलोमीटर खेत खलिहानों से होकर कारसेवक अयोध्या पहुंचे थे वहां पुलिस की लाठी डंडा और गोलियों का भी सामना किए कई लोग भगवान राम के लिए अपनी जान गंवा दिये और बाबरी ढांचा ध्वस्त हो गया। 

ग्राम गुजरा से महाराज रमेश प्रसाद द्विवेदी एवं सोमेश साहू के नेतृत्व मे 12 लोगों का दल जिनमे स्व उखाराम ठाकुर, सुंदर सिवाना, बिसाली राम, स्व दौवाराम, स्व रामसाय उइके, स्व ननकू राम मलिया, नोहरू राम, स्व होरीराम धनगुन, अशोक कुमार, मानसिंह पिस्दा तथा ग्राम सुवरबोड़ से 03, भैसबोड से 07, भर्रीटोला से 07, बेलोदा से 14 रामभक्त कारसेवा हेतु अयोध्या गए थे। जिनमें कुछ लोग आज स्वर्गवासी हो गए हैं देखा जाए तो आज उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।अयोध्या मे राममंदिर निर्माण के साथ ही भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा। हिंदू समाज के लिए आज का दिन गौरव का दिन है। आज हमारे निवास पर हमने रामायण का पाठ कराया एवं उन कारसेवकों को जो आज इस पावन अवसर पर हमारे बीच हैं उन्हें साल श्रीफल देकर सम्मान किया तथा जो कारसेवक हमे छोड़कर देव लोक चले गए हैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा पूरे देश वासियों को राममंदिर भूमिपूजन की कोटिशः शुभकामनाएं।