मुस्लिम जमात की क्रिकेट स्पर्धा में पहुंचे कई हुनरबाज खिलाड़ी

0
60
  • सांसद बैज, विधायक जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शर्मा और निगम अध्यक्ष कविता साहू ने किया उद्घाटन

जगदलपुर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन एवं बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में प्रदेश के अनेक हुनरबाज क्रिकेट खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद दीपक बैज थे। अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने की। विशिष्ट अतिथि इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा व जगदलपुर नगर निगम की अध्यक्ष कविता साहू, मदरसा बोर्ड के सदस्य अनवर खान, उर्दू बोर्ड के सदस्य शकील रिज़वी, आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक फैसल रिजवी, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, उर्दू बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त अकरम कुरैशी थे।

मुस्ललिम बिरादरी ने अतिथियों को मेहमान-ए-खास खजूर इत्र से नवाजा गया। उर्दू अकादमी व मदरसा बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों को शान ए बस्तर सम्मान प्रदान किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर सद्भावना मैच का शुभारंभ किया। पहला सद्भावना मैच बस्तर संभाग मुस्लिम समाज व आल मुस्लिम फाउंडेशन रायपुर तथा दूसरा मैच आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन सरगुजा व बस्तर के मध्य खेला गया। पहले मैच में बस्तर संभाग मुस्लिम समाज ने आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायपुर को हराकर जीत हासिल की। दूसरे मैच में आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन सरगुजा को मात देकर बस्तर ने जीत दर्ज की। सांसद दीपक बैज ने कहा कि खिदमत ए खल्क के तहत बस्तर संभाग मुस्लिम समाज व आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जगदलपुर ने सेवा व जागरूकता के लिए बेहतर कार्य किया है। कोविड के संक्रमण काल में भी इस संस्था ने गरीबों व असहायों की मदद कर नेक काम को अंजाम दिया। बैज ने प्रतियोगिता के आयोजन में अहम योगदान देने वाले हाजी वसीम अहमद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नशा छोड़ें, खेल चुनें के संदेश तहत आपकी यह मुहिम तारीफे काबिल है। इस मुहिम के तहत आयोजित प्रतियोगिता का युवा वर्ग में निश्चित रूप से अच्छा मैसेज जाएगा। श्री बैज ने प्रतियोगिता में भाग ले रहीं समाज की सभी टीमों, आयोजन समिति के सदस्यों तथा पहले मैच में खेल रही दोनो टीमों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, मदरसा बोर्ड के सदस्य अनवर खान, उर्दू बोर्ड के सदस्य शकील रिज़वी, फैसल रिजवी, मोहम्मद सिराज, अकरम कुरैशी, वार्ड पार्षद इमरान खान, अवधेश झा, गौरनाथ, अनुराग महतो, सायमा अशरफ, एस नीला सहित आयोजन समिति के सदस्य, सदर, खिलाड़ी व दर्शक मौजूद थे।